ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अलग अलग वार्डों में नलजल योजना का पानी बंद, मचा हाहाकार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर प्रखंड के हांसा पंचायत के वार्ड संख्या 4 महाराजगंज में नलजल योजना का लाभ पिछले दो दिनों से बंद है। गांव के लोग पानी के लिए इधर उधर भटकने को हुए मजबूर, बताया जाता है कि बिना पानी के कोई जिंदा नहीं रह सकता और वार्ड संख्या 4 में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। जिससे उक्त वार्ड के लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह हांसा पंचायत के वार्ड संख्या 15 में एक दिन नहीं, दो नहीं बल्कि एक सप्ताह ज्यादा दिनों से वार्ड के लोगों को नलजल योजना का पानी नहीं मिल रहा है, जिससे वार्ड के लोगों को नहाने, कपड़ा धोने एवं पानी पीने के लिए भटकना पड़ रहा है। इस समस्या कि ओर उच्च अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए क्योंकि बीन पानी के कोई नहीं रह सकता। अब देखना है इस ओर उच्च अधिकारी कबतक ध्यान देते हैं और समस्या का निदान किस प्रकार करते हैं।

Related posts

काराकाट के इटवा गांव में एक ही प्लॉट पर मत्स्य विभाग के अलग-अलग 5 योजना कि स्वीकृति मामला का खुलासा

ETV News 24

जयनगर में जीविका कैडर संघ द्वारा किया गया मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का पुतला दहन

ETV News 24

गौशाला में आग लगने से तीन पशु झुलसे

ETV News 24

Leave a Comment