ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

गंडक नदी में नहाने के दौरान एक भाई डूबा दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में लगातार तीन दिनों से डूबने का सिलसिला जारी है। इससे पूर्व भी छठ पूजा के दौरान जिले में 6 लोगों की डूबकर मौत हो गई थी। इसके बाद भी लोगों ने सतर्कता में कमी आ रही है। जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव दो भाई के नहाने के दौरान एक भाई की डूबकर मौत हो गई एक भाई को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया है
स्थानीय लोगो ने बताया कि बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के भंसी गांव से दो भाई अमन कुमार और सौरभ कुमार अपनी बहन काजल देवी के घर रहुआ गांव आया था, दोनों भाई छठ पूजा बाद छठ मैया का प्रसाद देने बहन के गांव आया था।आज देर शाम मृतक बालक के बहनोई बुढ़ी गंडक नदी में भैंस को नहाने के लिए गए हुए थे । जिसके बाद दोनों भाई पीछे से चले गए ,और नदी में नहाने लगे । नहाने के दौरान दोनों भाई डूबने लगे। दोनों भाई को डूबता देख एक भाई को बहनोई और ग्रामीण के सहयोग से बचा लिया गया, दूसरे भाई को गहरे पानी में चले जाने कारण डूबने से मौत हो गई। घटना बाद ग्रामीणों ने दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा लाया जहां अमन कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया दूसरे भाई सौरभ कुमार को इलाज कर घर भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक अमन कुमार सगा साला था एवं दूसरा सुकेश झा चचेरा साला था
जानकारी पाकर पहुंचे रोसड़ा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

Related posts

कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक

ETV News 24

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया

ETV News 24

फरार चल रहे दो शराब तस्कर गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment