ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

टीम दीनबंधु ने स्लम बस्ती के बच्चों के बीच स्टेशनरी कीट और मिठाई बांट मनाया दिपावली

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर: दिपावली जिस दिन सभी अपने घरों की साफ-सफाई में व्यस्त होते हैं, वहीं शहर में सक्रिय टीम दीनबंधु संस्था समस्तीपुर मालगोदाम रोड स्थित दीनबंधु निःशुल्क पाठशाला में बच्चों के बीच दीवाली के अवसर पर स्टेशनरी कीट और मिठाई का वितरण किया गया।टीम दीनबंधु के सदस्यों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला आपर्ति पदाधिकारी महमूद आलम ने बच्चों के बीच स्टेशनरी कीट और मिठाई का वितरण किया।इस दौरान जिला आपर्ति पदाधिकारी ने टीम दीनबंधु के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के वंचित बच्चों के लिए दिनबंधु निःशुल्क पाठशाला चलाया जा रहा है। आज उन्ही बच्चों के बीच स्टेशनरी कीट और मिठाई का वितरण किया गया है! मौके पर संस्था के संस्थापक सात्विक सक्सेना,जिला आपर्ति पदाधिकारी महमूद आलम, रवि आनंद, विक्की, रौशन सिंह, रजनीश सिंह, राहुल श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग मौजुद थे!

Related posts

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर उच्च विद्यालय के समीप भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला सम्मेलन कार्यक्रम में आए

ETV News 24

भिन्न-भिन्न गांव में 3 घर जले

ETV News 24

अवकाश प्राप्त कृषि उपनिदेशक का निधन

ETV News 24

Leave a Comment