ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

साहित्य संगम मासिक संगोष्ठी का आयोजन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

साहित्य संगम रोसरा की मासिक संगोष्ठी का आयोजन पीवीआर किड्स पाठशाला रोसरा के परिसर में रविवार को किया गया। प्रोफेसर विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित काव्य संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर शिव शंकर प्रसाद सिंह ने किया। संचालन पत्रकार संजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कभी संगोष्ठी में अनिरुद्ध झा दिवाकर, मनोज कुमार झा शशि, तृप्ति नारायण झा, सत्यनारायण यादव, गौतम गुमनाम, संजीव कुमार सिंह, विजय कुमार महतो, रामविलास साफी, संतोष कुमार राय समेत कई कवि ने अपनी रचना की प्रस्तुति की। उद्घाटन के पश्चात मनोज कुमार झा शशि के द्वारा सरस्वती वंदना के बाद उद्घाटन करता प्रोफेसर शिव शंकर प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि साहित्य संगम नए नए कवियों को मार्ग प्रशस्त कर रहा है। संस्था ने अपने इन कार्यकाल के दौरान कई उतार-चढ़ाव तो देखे हैं परंतु इसकी मासी गोष्टी की निरंतरता कि शहर में चर्चा है। अध्यक्षीय भाषण करते हुए डॉक्टर विनोद कुमार तिवारी ने कहा की साहित्य परमानंद की अनुभूति प्रदान करती है। साहित्यिक कार्यक्रम में सभ्यता संस्कृति एवं सम सामयिक रचना के अलावे अलग-अलग विषय वस्तु पर कवियों की रचना को सुनकर सभी मंत्रमुग्ध होते हैं।

Related posts

Cops take seized SUV for joyride; owner tracks car, locks them inside for 3 hrs

admin

मसौढी में टेंम्पो पलटा, दबकर यात्री की मौत हो गया

ETV News 24

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिवस जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया

ETV News 24

Leave a Comment