ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

कस्बा नवीगंज में रामलीला मंचन का विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ

मैनपुरी के कस्बा नवीगंज में रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन में पहुंचे मुख्य अतिथि भोगांव विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने देर शाम दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया शुभारंभ से पूर्व आचार्य राजेंद्र मिश्रा व कुड़ कुड पंडित ने विधि विधान के साथ हवन कर शुभारंभ किया गया पहले दिन श्री रामलीला बहुत ही सुंदर और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया रामलीला भारत की प्राचीन परंपरा बताते हुए विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने कहा भगवान श्री राम की लीला को अवश्य देखना चाहिए रामलीला मंचन देखने से हमें जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है और उसमें से अच्छाइयों को ग्रहण कर अपने जीवन में उतारना चाहिए।रामचरितमानस मानस समाज की मर्यादा भारतीय संस्कृति व संस्कार का महान ग्रंथ है। इस दौरान नवीगंज चौकी प्रभारी रिंकेश शर्मा ने कहा रामलीला में निभाई जाने वाले किरदारों से सीख ले कर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा माता पिता की सेवा कर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए तथा रामलीला के माध्यम से हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का सबक मिलता है। राम लीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव चौहान व अन्य कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अंकुर अग्निहोत्री व नवीगंज चौकी प्रभारी रिंकेश शर्मा का भव्य फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। शुभारंभ के बाद कलाकारों ने लीला का मंचन किया ।क्षेत्र की जनता ने जमकर लीला का आनंद उठाया।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष राजीव चौहान, मक्खन लाल, ऋषी प्रधान,पीयूष द्विवेदी,दिलीप, नवीगंज चौकी प्रभारी रिंकेश शर्मा आदि पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Related posts

करहल पहुंचे भाजपा के संगठन मन्त्री , बिपक्षियो को जमकर घेरा

ETV News 24

लेखपाल पर लगाया धमकी देने व परेशान करने का आरोप

ETV News 24

पत्नी के तहरीर पर मामूली धाराओं मे दर्ज कर बैठ गया पीजीआई पुलिस विभाग

ETV News 24

Leave a Comment