ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिलाधिकारी के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हैं स्वास्थ्य प्रबंधक, वार्ड में प्रसूति महिलाएं करती हैं गर्मी का सामना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर राजकीय सड़क 50 के किनारे अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हैं। बता दें कि इन दिनों जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिम्मेदार पद पर पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक को अस्पताल परिसर रहना चाहिए वे अपनी मनमानी से कभी 11:00 बजे कभी 12:00 बजे अस्पताल में आते हैं मनमाने तरीके से 4:00 से 5:00 बजे समस्तीपुर चले जाते हैं, जबकि अस्पताल की व्यवस्था साफ चरमरा चुकी है। बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड में पंखा नहीं चलने से प्रसूति महिलाएं तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर आशा कार्यकर्ताओं के लिए पूर्व में रात्रि सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ऑपरेशन थिएटर के बगल वाले रूम की व्यवस्था की गई थी जिसे स्वास्थ्य प्रबंधक ने अपने कब्जे में करते हुए उस रूम को डेंगू वार्ड लिखकर आशाओं को रात्रि में अस्पताल परिसर में इधर-उधर भटकने को छोड़ दिया। आशा भारती कुमारी, सुमन कुमारी ने बताया कि हम सबों का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दिए गए रूम को स्वास्थ्य प्रबंधक ताला लगाकर बंद कर दिए। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के ठाकुर ने बताया कि अस्पताल के प्रबंधन की व्यवस्था स्वास्थ्य प्रबंधक पर है वहीं प्रबंधक को जब खोजा गया तो वे नहीं मिले। महिला वार्ड में अभिलंब पंखा लगाने व मुख्य द्वार समेत परिसर में खराब बल्बों को बदलने का आदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य प्रबंधक को दे चुके हैं लेकिन इस आदेश का प्रबंधक पर कोई भी फर्क नहीं पड़ा।

Related posts

बिक्रमगंज में बिजली चोरी को लेकर 4 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

माले विधायक दल के उपनेता अध्यक्ष पद उम्मीदवार बंदना कुमारी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान में हुए शामिल

ETV News 24

ऐसे ट्रांसफार्मर से उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगी निर्बाध बिजली- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

ETV News 24

Leave a Comment