ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

ग्राम कैराबली सती मंदिर पर मची धूम

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

*क्षत्रिय स्वर्णकार कुल में अवतरित करहल के ग्राम कैराबली स्थित श्राप मुक्त देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की धूम मची है ग्राम वासियों ने गाव के सभी लोगो की सुख समृद्धि एवं कुशलता के लिए नवरात्रि के दिनों में सती माता की पूजा अर्चना कर रहै है

*गुरुवार को ग्रामीणों में ठाकुर जगबीर सिंह शैलेंद्र सिंह अंकित सिंह गौरव सिंह अवनीश सिंह जयवीर सिंह रामकिशोर वर्मा आदि ने सपरिवार नेजा झन्डा का पूजन कर धर्म ध्वजा फहराई है गाजे-बाजे के साथ श्राप मुक्त देवी मंदिर पर पहुंच पूजा अर्चना के बीच नेजा झंडा चढ़ाया है
नेजा झन्डा कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखा है सती मैया की जय जयकारों के नारे से बातावरण धर्ममय नजर आया

कैरावली ग्राम वासियों में ठाकुर जगबीर सिंह फौजी जगदीश शाह पंडित उमाशंकर तिवारी लज्जाराम रामविलास विद्याराम प्रधान धर्मपाल सिंह आदि के साथ झंडा नेजा को चढ़ाने ले जाते युवा श्रद्धालु दिखे

बताते चलें कि क्षत्रिय स्वर्णकार कुल में अवतरित देवी सती जी का करहल तहसील के ग्राम कैरावली में श्राप मुक्त देवी के नाम से मंदिर है जहां क्षेत्रवासी पूरी श्रद्धा भाव के साथ सती मंदिर पर अपने परिवार की सुख समृद्धि एवं कुशलता के लिए नवरात्रि के दिनों में विशेष पूजा अर्चना अनुष्ठान करते हैं

Related posts

मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अवैध शराब का जखीरा बरामद

ETV News 24

गुरुपूर्णिमा पर शिष्यों ने किया गुरुदेव का पूजन अर्चन-

ETV News 24

चेकिंग के दौरान इस माय के साथ 20000 का इनामी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment