ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण दुकानदारों पर चला बुलडोजर ,दुकानदारों ने किया आगजनी सड़क जाम पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया ।इस दौरान काफी संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस जवान मौजूद थे ।नगर निगम कर्मियों ने बुलडोजर और ट्रैक्टर के साथ थानेश्वर स्थान मंदिर ,बस स्टैंड ,ताजपुर रोड में फुटपाथ दुकानदारों को हटाया गया। दुर्गा पूजा के मद्देनजर सड़क किनारे ठेला व रेरी पर फुटपाथ दुकानदारों ने अपना दुकान चला कर जीवन यापन कर रहे थे ।
वहीं नगर निगम कर्मियों के द्वारा उनसे टैक्स भी वसूला जाता था ।टैक्स देने के बाद भी दुकानदारों पर बुलडोजर चलाने से नाराज हो गए और ताजपुर समस्तीपुर मुख्य मार्ग को बस स्टैंड के समीप जाम कर जमकर आगजनी हंगामा करने लगे। दुकानदारों की एकजुटता को देख नगर निगम प्रशासन बैकफुट पर आ गए और वहां से भाग खड़े हुए। घंटों दुकानदारों के द्वारा जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई ।इसी बीच कोर्ट में पेशी के लिए आ रहे कैदी वैन को भी जाम का सामना करना पड़ा।नगर थाना पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बावजूद भी आक्रोशित दुकानदार जाम हटाने को तैयार नहीं थे। तकरीबन 3 घंटे जाम के बाद पुलिस एक्शन में आई और जाम कर रहे आक्रोशित दुकानदारों पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज को देखते हुए दुकानदार भाग खड़े हुए ।बाहर हाल नगर निगम प्रशासन के इस कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था।

Related posts

पैक्स अध्यक्ष ने शायम लाल राय का तीसरा पुण्यतिथि मनाया

ETV News 24

अभिनेता की मौत की सीबीआई जांच की मांग

ETV News 24

सोरमार में तुलसी जयंती का आयोजन, काफी संख्या में रामायण प्रेमी भाग लिए

ETV News 24

Leave a Comment