ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डी एम ने जिला के तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला के तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक तकनीकी पदाधिकारीगण के समक्ष कार्यालय प्रकोष्ठ मेंआहूत की गई।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी समस्तीपुर, भवन प्रमंडल पथ प्रमंडल समस्तीपुर, रोसरा कार्यपालक अभियंता, LAEO समस्तीपुर,LAEO रोसरा, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, विद्युत परियोजना समस्तीपुर, लोक स्वास्थ्य प्रबंधन समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल समस्तीपुर, रोसरा, पटोरी, दलसिंहसराय, लघु सिंचाई, जल निसरण प्रमंडल, बुडको समस्तीपुर, गौरी परियोजना अभी० पुल निर्माण निगम, दरभंगा कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना, निगम समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण निगम लिमिटेड दरभंगा, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल समस्तीपुर, रोसरा, दलसिंहसराय , हथौड़ी, विद्युत कार्यपालक अभियंता, संचरण प्रमंडल समस्तीपुर, दुर्राटेक सीमेंट इंडिया लिमिटेड जयपुर, प्रबंधक संरचना, इंडियन आयल, कारपोरेशन लिमिटेड पाइपलाइन डिविजन सहायक प्रबंधक इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन डिविजन, कार्यपालक अभियंता विद्युत रोसरा, तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत दलसिंहसराय, एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

1. जिलाधिकारी द्वारा पुलिस भवन निर्माण निगम, बीoएमoएसoआईo सीoएलo, एनoएच, पथ निर्माण निगम, सिंचाई विभाग, पर्यटन निगम तथा रेलवे के पदाधिकारी गण को भी बैठक में बुलाने हेतु निर्देश दिया गया।

2. कार्यपालक अभियंता को बैठक हेतु कार्यों के अद्यतन प्रतिवेदन एवं पूरी तैयारी के साथ भाग लेने का निर्देश दिया गया।

3. कार्यपालक अभियंता विद्युत को प्रतिदिन का कार्य तालिका बना कर प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।

4. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल समस्तीपुर एवं रोसरा को केoएमoजेड फाइल के माध्यम से मैप देखने का निर्देश दिया गया।

5. तकनीकी पदाधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं को त्वरित गति से कराते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

Related posts

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को नष्ट करने के लिए टिकाकरण की तैयारी में जुटा स्वास्थय् विभाग

ETV News 24

बसपा उम्मीदवार उदय प्रसाद सिंह ने किया जनसंपर्क

ETV News 24

नेहरू युवा केंद्र के द्वारा मनाया कैरियर परामर्श कार्यक्रम

ETV News 24

Leave a Comment