ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जन शिक्षण संस्थान मे विश्वकर्मा पूजा समारोह एवं कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जन शिक्षण संस्थान, समस्तीपुर के तत्वाधान में जन शिवान संस्थान समस्तीपुर के प्रांगण में विश्वकर्मा जयंती समारोह एवं कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसका संचालन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री इरशाद आलम द्वारा किया गया इस अवसर पर विगत सत्र 2021-2022 के उपरांत सफल छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शारीक रहमान (उप सभापति नगर परिषद, समस्तीपुर), श्री शिव शंकर महतो, उप प्रमुख वारिसनगर प्रखंड समस्तीपुर एवं श्री अमदीप कुमार निदेशक, जन शिक्षण संधान, समस्तीपुर संयुक्त रूप से सफल लगभग 450 लाभाथीयों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शारीक रहमान जी ने कहा की आज का समय महिला शक्ति पहचाने की जरूरत है और उन्हें उचित कौशल प्रदान कर के समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जाए ताकि देश का समुचित विकास हो सके। इस अवसर पर उन्होंने जन शिक्षण संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य में हर संभव सहयोग देने की आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक द्वारा सफल लाभुको को स्वरोजगार हेतु भारत सरकार द्वारा लघु उद्योग योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्थान के अंतर्गत सफल लाभुकों ने बढ़-चढ़ के वतर्मान समय में कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला एवं इसकी उपयोगिता हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है जिससे हमारी जीविका सफलता पूर्वक चल सके। इस अवसर पर संस्थान के सह कार्यक्रम आधिकारी श्री राम नरेश सिंह, संतोष कुमार रमेश कुमार प्रशांत कुमार सिंह, अजमत अली, सोनू कुमार, श्यामली सिंह, अर्चना कुमारी एवम नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री मोहम्मद एजाज भी उपस्थित थे।

Related posts

सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर जख्मी रेफर पटना जाने के क्रम में जंदाहा में मौत घर का चिराग बुझा

ETV News 24

मोबाइल छिनतई और चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य सहित चार गिरफ्तार

ETV News 24

रोहतास भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बनें अमित पासवान कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

ETV News 24

Leave a Comment