ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को सिखाया गया कर्तव्य का पाठ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

खबर समस्तीपुर से आ रही हैं जहाँ विद्यापतिनगर प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को कर्तव्य का पाठ सिखाया गया। प्रखंड मुख्यालय में 14 दिनों से चल रहा प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ, इसमें विद्यापतिनगर प्रखंड के 14 पंचायतों के 182 नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को अलग-अलग बैच एवं अलग-अलग दिनों में प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के नोडल पदाधिकारी शाबरा खानम ने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा वार्ड सदस्यों को पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें नल जल योजना, पीसीसी सड़क, पक्की गली नाली योजना तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य विकास योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। कार्यपालक सहायक अमन कुमार ने कहा कि बुधवार को इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन चार पंचायतों के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बालकृष्ण पुर मड़वा, वाजिदपुर, कांचा एवं सोठगामा पंचायत के वार्ड सदस्य शामिल हुए, इस प्रशिक्षण की शुरुआत 1 सितंबर को हुई थी, इसमें 4-4 एवं 3-3 पंचायतों का अलग अलग बैच बनाया गया था। प्रशिक्षण में शामिल वार्ड सदस्यों को बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया तथा उसका निर्वहन अपने पंचायत में करने को कहा गया। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों से आए वार्ड सदस्यों के अलावा तकनीकी सहायक पंकज कुमार, लेखापाल राहुल कुमार, शंभू कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

मच्छर शहरवासियों को कर रहे है बीमार, बीमारी की बढ़ी आशंका

ETV News 24

₹20000 रिश्वत लेते हुए पटोरी पुलिस को पकड़ा जिला की टीम ने

ETV News 24

कोरोना से बचाव एवं जागरूकता अभियान के दौरान गरीबों के बीच डिटौल साबुन, मास्क, सैनिटाईजर आदि का वितरण

ETV News 24

Leave a Comment