ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शिक्षक दिवस पर अजय कुमार को सम्मानित करेंगे CM

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत गोही निवासी अररिया जिले के सिकटी प्रखंड में कार्यरत अजय कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित करेंगे। वैसे तो सदियों से गोही गांव के शिक्षक, शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं और आज भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में अजय कुमार पिता रामेश्वर ठाकुर (विमल ठाकुर) गोही निवासी, विगत वर्ष 2010 से हीं उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर, +2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बरदाहा, सिकटी, अररिया में कार्यरत हैं। कुमार तीन विषय से एमए के साथ बीएड उत्तीर्ण हैं। कुमार बहुत ही सरल, विनम्र, कर्त्तव्यनिष्ठ, समयनिष्ठ, मृदुभाषी, निष्ठावान शिक्षक के रूप में ख्याति प्राप्त हैं। कुमार के आलेख अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं साथ हीं 30 से अधिक रचनाएं विभिन्न ई मासिक पत्रिका में प्रकाशित हो चुकी है। कुमार को तकरीबन 25 से अधिक सम्मान पत्र विभिन्न साहित्यिक मंच द्वारा प्रदान की गई है। श्री कुमार आदर्श शिक्षक की भांति नित नये नवाचार द्वारा छात्राओं को बेहतर शिक्षा देते रहे हैं, जिससे विधालयी शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार हीं नहीं अपितु छात्राओं के जीवन को सुदृढ़ व समृद्ध बनाया है। श्री कुमार के निष्ठा और समर्पण हीं छात्राओं के जीवन पर बेहतर प्रभाव डालता रहा है। श्री कुमार को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए चयन होने पर परिवार के लोग और गोही ग्राम वासी काफी उत्साहित हैं। भूतपूर्व मुखिया विपीन कुमार ठाकुर ने कहा कि ऐसे प्रतिभावान शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाना चाहिए। इधर खबर मिलते ही बधांइयों का तांता लगा हुआ है। बसंतपुर रमणी पैक्स अध्यक्ष सह वीआइपी नेता शंकर चौधरी, मनियारपुर मुखिया अरविन्द कुमार साह, रहुआ पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया भूषण ठाकुर, नव निर्वाचित वारिसनगर मत्स्य मंत्री रूपा सहनी, वीआइपी जिला मीडिया प्रभारी सुमित सहनी, धुरलख पंचायत के पूर्व मुखिया विजय सहनी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि व प्रखंड वासियों ने बधाई दिया है।

Related posts

दो बाइको की टक्कर में तीन जख्मी

ETV News 24

विद्यापति धाम मंदिर में लगी भक्तों की भीड़ रविवार को भी कांवरियो ने किया जलाभिषेक दूसरी सोमवारी के लिए किए गए खास इंतजाम

ETV News 24

बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment