ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अल्टो कार पर गिरा तार, बाल- बाल बचे सवार, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

*फिर टूटा 11 हजार वोल्टेज का तार, विधुत आपूर्ति बाधित

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*मोतीपुर सब्जी मंडी से विश्वकर्मा चौक तक जर्जर 11 हजार वोल्टेज का तार अविलंब बदले विभाग- सुरेन्द्र*

*ताजपुर में 22 घंटे विधुत आपूर्ति की गारंटी हो वरना आंदोलन- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह*

11 हजार वोल्टेज का विधुत तार गुजर रहे अल्टो कार पर गिरा. तार कार में फंसा, चिंगारी भी निकली लेकिन गति तेज रहने के कारण तार छिटककर कार से हट गया जिससे सभी सवार बाल- बाल बच गये.
मामला मोतीपुर सब्जी मंडी से योगियामठ जाने वाली सड़क जुनून एकेडमी के पास का है जहाँ रविवार की अहले सुबह करेंट प्रभावित 11 हजार वोल्टेज जर्जर विधुत तार टूटकर गुजर रही अल्टो कार पर गिर गई. तार कार में फंस कुछ दूरी तक घसिटाया. चिंगारी भी निकली लेकिन कार चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम कर विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. जाम को माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि ने समर्थन दिया.
मौके पर पहुंचकर माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विधुत अधिकारी से मोतीपुर सब्जी मंडी से विश्वकर्मा चौक तक जर्जर तार बदलने, गड़बड़ एवी स्वीच, ट्रांसफार्मर बुश, हैंडिल बदलकर प्रतिदिन कम से कम 22 घंटे विधुत आपूर्ति की मांग अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी विभाग को दिया. उन्होंने सभी फीडर में समान विधुत आपूर्ति, तमाम औभरलोडेड ट्रांसफार्मर के जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, तमाम जर्जर एवं नंगे तार के जगह इंसुलेटेड वायर लगाने आदि की मांग भी की.

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मजदूर कल्याण केंद्र मुक्तापुर जूट मिल क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है

ETV News 24

भाकपा माले ने पुलवामा के शहीदों को कैंडल जलाकर दिया श्रद्धांजलि

ETV News 24

समस्तीपुर में फंदे से लटका मिला लड़की का शव

ETV News 24

Leave a Comment