ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति,पूर्वी चम्पारण ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

*नवप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया एरियर भुगतान सहित अन्य बकाए एरियर भुगतान को लेकर 16 अगस्त से प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने का किया शंखनाद!*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

मोतिहारी:शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक जिला संयोजक-प्रमोद कुमार यादव की अध्यक्षता मे स्थानीय वाई.एस वाटिका मे सम्पन्न हुई।बैठक मे मुख्य रूप से 16 अगस्त 2022 को होनेवाली धरना-प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक श्री यादव ने कहा कि भ्रष्ट एवं लापरवाह जिला शिक्षा पदाधिकारी के कारण नवप्रशिक्षित शिक्षकों का एरियर सहित अन्य मांग लंबित है।शिक्षको की सभी समस्याओं को बार-बार अवगत कराने के बावजूद अबतक निदान नही होने के कारण शिक्षकों के आक्रोश के फलस्वरूप शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आंदोलन के लिए हमलोग विवश है।
संचालन करते हुए सूर्यकांत पाठक ने कहा कि हमारी सभी 26 सूत्री मांगे जायज है खासकर नवप्रशिक्षित शिक्षकों का वर्षो से लंबित एरियर भुगतान।जबतक हमारी मांगे पूरी नही हो जाती तबतक हमारा आंदोलन लगातार चलता रहेगा।
नेता द्वय ने संयुक्त रूप से जिला के सभी शिक्षकों से आग्रह करते हुए अधिकाधिक संख्या मे पहुंचकर आंदोलन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने की अपील की।
बैठक मे मुख्य रूप से अध्यक्ष मण्डल सदस्य-मनीष कुमार,अभिषेक कुमार,मो.कैश,दुर्गा पासवान सहित मृत्युंजय ठाकुर,विवेक भूषण,अरूण ठाकुर,नागेंद्र पाण्डेय,रीता गुप्ता,विनोद कुमार पाण्डेय,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,सरोज कुमार,कमलाकांत सिंह,अर्जुन कुमार,कुमारी नीलू,श्रीनिवास प्रसाद,संदीप कुमार सिंह,राजू कुमार आदि शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए।
इसकी जानकारी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने दी।

Related posts

विजय राम के नदी में नहाने के क्रम में पानी में डूब जाने से हुई मौत। परिजनों में मचा कोहराम

ETV News 24

सेड के अभाव में तिलौथू के मुख्य पथ पर आए दिन घंटो जाम रहता है

ETV News 24

रिटायर्ड कर्मचारी से बाइक सवार अपराधियों ने दस लाख रूपये लूटे

ETV News 24

Leave a Comment