ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

18 अगस्त को समस्तीपुर आएगी जसम का राज्यस्तरीय सांस्कृतिक यात्रा

*सातनपुर, समस्तीपुर एवं किशनपुर स्टेशन चौक पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम*

*8-9 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में होगा जसम का राष्ट्रीय सम्मेलन, समस्तीपुर से 7 डेलीगेट होंगे शामिल*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

आजादी का 75वां साल- उठो मेरे देश नारे के तहत जन संस्कृति मंच बिहार द्वारा निकाला गया सांस्कृतिक यात्रा 18 अगस्त को समस्तीपुर आएगी. इसके तहत जिले के सातनपुर चौक, समस्तीपुर शहर के स्टेशन चौक एवं किशनपुर के स्टेशन चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन. 8-9 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में जन संस्कृति मंच का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इसमें जिले से 7 प्रतिनिधि भाग लेंगे. उनका रिजर्वेशन तत्काल करा लेने, सम्मेलन कोष संग्रह करने, जसम की गतिविधि तेज करने का निर्णय रविवार को देर शाम तक शहर के मालगोदाम चौक स्थित जसम जिला कमिटी की बैठक में लिया गया!
बैठक की अध्यक्षता जसम के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भगत ने की. संचालन जिला सचिव प्रो० स्नेहलता ने की. बतौर पर्यवेक्षक जसम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा० सुरेन्द्र प्रसाद मौजूद थे. विजेंद्र कुमार, अरविंद आनंद, जितेंद्र कुमार, अमलेंदू कुमार, गंगा पासवान, वंदना सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, राजू कुमार झा, लोकेश राज, रौशन कुमार, जसम के दरभंगा जिला सचिव समीर, माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, महावीर पोद्दार, जीबछ पासवान, उपेंद्र राय समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किया!
डा० सुरेन्द्र प्रसाद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में अघोषित आपातकाल है. सच लिखने, सच बोलने, सच दिखाने वाले पर साजिश के तहत हमला किया जा रहा है!
उन पर एफआईआर दर्ज हो रहा है. जेल भेजा जा रहा है. उनकी हत्या तक की जा रही है. भारत का संविधान, लोकतंत्र खतरे में है. ऐसी स्थिति में जसम पर बड़ी जिम्मेवारी आ पड़ी है! जसम को अपनी गतिविधि तेज करना होगा!

Related posts

राज्य में वज्रपात से 03 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

ETV News 24

बिक्रमगंज के 2 ब्यक्तियों पर विभाग ने लगाया 1.88 लाख रुपये जुर्माना

ETV News 24

समस्तीपुर लोजपा ने पप्पू यादव जी गिरफ्तारी को बताया दुखद: ऋषी सिंह

ETV News 24

Leave a Comment