ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बेलारी पंचायत में यूरिया का मूल्य अधिक लेने की शिकायत पर जांच करने पहुंचे उजियारपुर अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

किसानों के द्वारा बताया गया कि बेलारी पैक्स में जो यूरिया मिल रहा है ₹266 प्रति बोरा के जगह ₹280 प्रति बोरा लिया जा रहा है पैक्स अध्यक्ष जनक किशोर सिंह के द्वारा जिसकी जांच करने उजियारपुर अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा बेलारी पंचायत पैक्स गोदाम पर पहुंचे तो उन्होंने बात सही पाया चुकी बाहर में जो बोर्ड लगा हुआ होना चाहिए वह बोर्ड अंदर में लगा हुआ था जिस पर यूरिया का मूल्य भी नहीं लिखा हुआ था गोदाम तो अच्छा बना हुआ था लेकिन अधिक मूल्य लिया जाना किसानों के हित में उचित नहीं है। वही इस संदर्भ में बेलारी पंचायत के भाजपा पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जांच करने अंचलाधिकारी आए इसकी सूचना पूरे पंचायत में एक भी किसानों को नहीं थी क्योंकि पैक्स में बहुत तरह की शिकायतें हैं अगर सूचना रहती तो सभी किसान आकर अपनी अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराते लेकिन सूचना नहीं रहना चुपचाप आकर जांच करके चले जाना यह काफी किसानों के लिए दुखद व सोचनीय है।

Related posts

19 अप्रैल को नामांकन मे शामिल होने की अपील की

ETV News 24

चेनारी एक स्थाई वारंटी गिरफ्तार

ETV News 24

नियुक्ति पत्र देकर सीडीपीओ एवं पर्वेक्षिका ने अनशन समाप्त कराया

ETV News 24

Leave a Comment