ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

श्रीलंका के रास्ते पर बढ़ता भारत- धीरेन्द्र झा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*किसान-मजदूर संगठनों के जरिये दलित-गरीबों के संघर्ष को गति देगी माले*

*प्रखंड सम्मेलन करते हुए जिला सम्मेलन की ओर बढ़ेगी माले*

देश में बढ़ता विदेशी कर्ज, घटता निर्यात, घटता उत्पादन, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, गिरता रूपया, दलित- गरीब का घटता क्रय शक्ति, बढ़ता धर्मांधता, नफरत की राजनीति भारत को श्रीलंका के रास्ते जाने का संकेत भर है! उक्त बातें पूसा के मोरसंड में भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेन्द्र झा ने कहा!
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव का० उमेश कुमार ने किया. बतौर पर्यवेक्षक पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेन्द्र झा उपस्थित थे. जिला कमिटी सदस्य प्रमिला राय, मनीषा कुमारी, बंदना सिंह, फिरोजा बेगम, मुंजु प्रकाश, अमित कुमार, राज कुमार चौधरी, प्रेमानंद सिंह, सुखलाल यादव, ललन कुमार, अजय कुमार, हरिकांत झा, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सत्यनारायण महतो, उपेंद्र राय, सुनील कुमार, फूल बाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये!
बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा एवं खेग्रामस सदस्यता अभियान की समीक्षा किया गया!
31 जुलाई को समाहरणालय पर किसानों का प्रदर्शन, 1 अगस्त को मजदूर संगठनों का समाहरणालय पर प्रदर्शन, 7 अगस्त को समाहरणालय पर महागठबंधन दलों का प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने का निर्णय लिया गया!
अग्निवीर योजना में निर्दोष छात्र- युवाओं पर लादे गये मुकदमा वापस लेने एवं गिरफ्तार छात्र- युवाओं को रिहा करने की मांग की गई!
माले की सदस्यता, लेवी वसूली, नवीकरण, शाखा, पंचायत, प्रखंड सम्मेलन करते हुए अगस्त के अंत तक जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया!

Related posts

समस्तीपुर शहर में उचक्कों ने व्यापारी से रुपयों से भरा बैग गाड़ी के सीट पर से पल भर में उड़ा कर फरार

ETV News 24

परिणय सूत्र में बंधे निक्की एवं सुजीत

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला गंभीर जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment