ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज करहल,मैनपुरी में सात दिवसीय समर कैंप

करहल मैनपुरी
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज करहल,मैनपुरी में सात दिवसीय समर कैंप का प्रधानाचार्य श्रीमती मंजूषलता यादव द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ कियाl तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई व शिक्षिकाओं ने समर कैंप की कार्य योजना के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों- गीत, नृत्य,सिलाई,कढ़ाई, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण, हस्तशिल्प, रचनात्मक लेखन,चित्रकला, रंगोली,खेल,नाटक आदि कीछात्राओं को जानकारी दी lइसके साथ ही आज विद्यालय में अमृत योग सप्ताह( 14 जून 2022 से 20 जून 2022) के अंतिम दिवस पर छात्राओं, शिक्षिकाओं व समस्त स्टाफ द्वारा नियमित योग करने की शपथ ली गई व सूर्य नमस्कार, विभिन्न आसनों व योगाभ्यास कर आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए पूर्वाभ्यास किया गयाl

अंत मेंश्रीमती मंजूषलता यादव प्रधानाचार्य द्वारा योग के महत्व के विषय में जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि नियमित योग करने सेशरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है ।आठवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2022 )पर सभी छात्राएँ विद्यालय में 6 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित हों ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts

विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूसेपुर के प्रधान द्वारा डकारे गए लाखों रुपए

ETV News 24

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नें किया ट्वीट अब यूपी मे आवाज उठाना हुआ दुश्वार

ETV News 24

अज्ञात महिला की लाश नहर में मिली

ETV News 24

Leave a Comment