ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में रिश्वत लेते दो आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथों दबोचा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार में आर्थिक अपराध इकाई के साथ-साथ निगरानी विभाग की छापेमारी भी इन दिनों काफी सक्रिय है. विजिलेंस की टीम भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने समस्तीपुर से दो आपूर्ति पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है. वे एक जन वितरण विक्रेता 50 रुपये की रिश्वत ले रहे थे. उसी दौरान निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अधिकारियों में खानपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रिया सत्संगी एवं सरायरंजन आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार शामिल हैं.

*जन वितरण विक्रेता से मांगी थी रिश्वत*  

खानपुर प्रखंड के रेवरा पंचायत के रहने वाले जन वितरण विक्रेता हरि हरिप्रसाद से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रिया सत्संगी ने 2021 से लेकर 2022 जून तक के उठाव किए गए खाद्यान्नों के एवज में राशि की मांग कर रही थीं!कहा जा रहा था कि जब तक वह कमीशन का भुगतान नहीं करेंगे, तब तक उन्हें खाद्यान्न नहीं दिया जाएगा!काफी परेशान होकर जन वितरण विक्रेता ने इसकी शिकायत निगरानी में कर दी!शिकायतकर्ता के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की गई!इसमें शिकायत सही पाई गयी!मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों की बैठक होने वाली थी!उसी दौरान हरिप्रसाद रिया सत्संगी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को घूस के 50000 रुपये दिये!रिया सत्संगी ने वह पैसे लेकर सरायरंजन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार को दे दिया!उसी वक्त निगरानी की टीम ने सहायक आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में दबिश देते हुए दोनों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने कब्जे में ले लिया!निगरानी की टीम दोनों पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई!

Related posts

लगातार बारिश से सोन नदी का बढ़ा जलस्तर, तटीय क्षेत्र में हाई अलर्ट

ETV News 24

250 लोगों का किया गया आंखों का जांच , 35 लेंस लगाने के लिए चयनित

ETV News 24

शीतलहरी ने किया मानव जीवन को अस्त व्यस्त

ETV News 24

Leave a Comment