ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जल निकासी को लेकर रामचंद्रपुर अंधेल पंचायत के चंदौली चौक पर अनिश्चितकालीन अनशन हुआ जारी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

1980 के दसक में चली थी गोली, कर्पूरी ठाकुर थे विरोधी दल के नेता।

सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि में जलजमाव है कृषि कार्य बाधित है जिसे लेकर पूर्व जिला पार्षद दिलीप कुमार साहनी ने आमरण अनशन कर जल निकासी पे अरे हैं, उन्होंने कहा है जब तक धरातल पर जल निकासी लेकर कार्य नहीं किया जाएगा तब तक अनिश्चित काल तक अनशन जारी रहेगा, रामचन्द्र पुर अंधेल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति देवेंद्र राय ने कहा कि सिर्फ आज कल हो रहा है जल निकासी को लेकर कोई काम ही नहीं हो रहा है, विदित हो कि 1980 के दशक में नाला का निर्माण को लेकर गोली भी चली थी जिस समय हरिश्चंद्र चौधरी पंचायत के मुखिया हुआ करते थे जिसे लेकर उस समय कर्पूरी ठाकुर के नाम खुला पत्र भी लिखा गया था, बावजूद जल निकासी का कोई सही रास्ता नहीं निकला जा सका स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता इसे लेकर बैठक भी जिला प्रशासन के साथ किए जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्या नंद रॉय भी शामिल हुए थे बाबजूद जस का तस समस्या है, इसे मिडिया के माध्यम से भी कई बार परमुखता से दिखाया गया बाबजूद कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ, हाल ही के दिन में जिलाधिकारी के साथ प्रेस की संयुक्त बैठक कर सुझाव मांगा गया जिसमे भी प्रमुखता से उठाया गया लेकिन ऐसा लगता है जिला प्रशासन को जल निकासी कराने को लेकर कोई रुचि ही नहीं है तभी तो ये बदहाल स्थिति है, वहीं उजियारपुर अंचल अधिकारी अजीत कुमार झा ने बताया कि डीपीआर बन गई है आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।

अनशन कारी में अर्जुन सहनी, पूर्व जिला पार्षद दिलीप सहनी, पंचायत समिति पति देवेंद्र राय, दीपक कुमार, रामदेव सिंह, दिनेश सिंह, हरे कृष्ण सिंह, हरिहर सिंह, पप्पू कुमार, राजेश प्रसाद सिंह, दीपक कुमार सिंह, रामाश्रय सिंह, राजो सिंह उपेन्द्र राय,युवा शक्ति सरायरंजन से संजीव कुमार इन्कलाबी,मोहनपुर प्रखंड से रंजीत पासवान,रौशन कुमार,उमेश कुमार पासवान के साथ सैकरो जल जमाव से पीरीत लोग मौजुद थे।

Related posts

पंचायत विकास योजनाओं की जांच कल्याणपुर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश पर गुरुवार को अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने पंचायत के विकास की योजनाओं का जायजा लिया

ETV News 24

14 मार्च से शुरू हो रहा खरमास , एक माह तक नहीं होंगे शुभकार्य

ETV News 24

सैयद अरशद नसर ने सदर थानाध्यक्ष पर कारवाई को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा पत्र

ETV News 24

Leave a Comment