ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

राजद ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करने की उठायी मांग

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में स्थानीय राजद के नेताओ ने रविवार की देर शाम थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश को आवेदन देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के कथित शराब पीने की इंटरनेट मीडिया में फोटो वायरल मामले में जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज कर जांच की मांग किया है। इसे लेकर राजद के प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो ने बताया कि फेसबुक पर भाजपा जिला अध्यक्ष का फोटो शराब के साथ वायरल हुआ था, जिसे देखकर राजद प्रखंड अध्यक्ष द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त किया गया एंव अन्य लोगो के द्वारा भी फ़ोटो वायरल किया गया था। फ़ोटो वायरल मामले में पुलिस द्वारा अबतक न तो प्राथमिकी की गईं है ना ही कोई अनुसंधान, इससे उल्टे खुद को पाक साफ साबित करने और अपनी कुर्सी बचाने को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो0 जाबिर सहित 8 लोगो पर एफआईआर दर्ज करवाया गया है। इसे लेकर पुलिस वायरल फ़ोटो मामले में जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करे, उन्होंने कहा कि क्या शराबबंदी सिर्फ ग़रीबो को सताने के लिए बनाया गया है, या बिहार में शराबबंदी सिर्फ कागजों पर ही बंद है। मौके पर प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार, राजद के चंदन प्रसाद, मीडिया प्रभारी राज दीपक, संतोष चौधरी, विजय सिंह, आलोक गुप्ता, गजेंद्र प्रसाद सिंह, संजय महतो, शुभकरण राय, अशोक सिंह, निरंजन चौरसिया, सीपीएम के विधानचंद्र सहित अन्य लोग मौजूद थे। बताते चले कि भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के कथित शराब पीने की इंटरनेट मीडिया में फोटो वायरल मामले में दलसिंहसराय राजद के प्रखंड अध्यक्ष सहित 8 लोगों पर दलसिंहसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने दलसिंहसराय थाना में आवेदन देकर शराब के साथ फोटो वायरल करने बदनाम करने की साजिश बताते हुए कहा कि कोई मेरे हम शक्ल को शराब के साथ एक वायरल कर दिया। फोटो वायरल करने वाले राजद के प्रखंड अध्यक्ष सहित 8 लोगों पर साजिश के तहत राजनीतिक छवि खराब करने के उद्देश्य से फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बहरहाल इस मामले में सच्चाई क्या है जल्द ही खुलासा हो जाएगा।

Related posts

तीसरी सोमवारी पर बाबा गंडकी नाथ मंदिर में उमड़ा श्रधालुओ की भीड़

ETV News 24

समाज कल्याण मंत्री मदन चौधरी पहुंचे छोटी सलहा महायज्ञ में लिया भाग

ETV News 24

निर्वाचन प्रक्रिया को स्वस्थ एवं निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य एवं जिलाधिकारी के द्वारा कई निर्देश दिए गए हैं

ETV News 24

Leave a Comment