ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बाल श्रम को ना कहें अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :-जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अख्तियारपुर कार्यालय सभा भवन में बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर क्राई-“चाइल्ड राइट्स एंड यू” तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहयोग से बाल श्रम को ना कहें अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सचिव सुरेन्द्र कुमार तथा संचालन रविन्द्र पासवान नें किया। सुरेन्द्र कुमार नें बताया कि बाल श्रम सभ्य समाज के लिए अभिशाप है। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए परिवार और समाज के साथ सरकार को संवेदनशीलता के साथ आगे आना होगा। संस्था की कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी, सदस्य ललिता कुमारी नें बताया कि जब सब बच्चा स्कुल में होगा तभी बाल श्रम रुकेगा। किरण कुमारी नें बताया कि बाल श्रम रोकनें के लिये सरकार को समग्र कार्ययोजना बनाना चाहिए। बच्चों को सम्पूर्ण सहायता योजना के साथ स्कूल में रखने की व्यवस्था करना होगा। चाइल्ड लाइन सब सेंटर की टीम मेम्बर बलराम चौरसिया व अंजु कुमारी नें बताया कि बाल श्रम में शामिल बच्चों के पूर्ण पुनर्वसन के लिए 1098 पर सूचना दर्ज कराना आवश्यक है। पैरवी, नई दिल्ली के सहयोग से महिला बीड़ी श्रमिकों के समेकित विकास और उनके आजीविका संवर्धन के लिए कार्यरत फैसिलिटेटर वीभा कुमारी नें कहा कि बीड़ी निर्माण में लगे परिवारों में छोट-छोटे बालक- बालिकाओं का अपनें हीं परिवार में घोर शोषण होता है। इन बच्चों से स्थानीय स्तर पर खेतों, ढ़ाबों, दुकानों, होटलों, गैराजों, परिवहन उद्योगों में भरपुर काम लिया जाता है और बदले में इनको मिलता है 15 से 20 रुपये रोज। दिनेश प्रसाद चौरसिया नें बताया कि इन्हीं बाल मजदूरों को स्कुल और पाठ्यपुस्तक से जोड़े रखनें के लिए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र नें क्राई और क्वेस्ट एलायंस के आनंद शाला कार्यक्रम के साथ मिलकर चलंत पुस्तकालय का संचालन कर रही है। आनंदशाला की फैसिलिटेटर शीतल कुमारी नें बाल मजदूरी के साथ बाल विवाह और बाल यौन शोषण के खिलाफ मुहिम चलाने की वकालत की। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की सपोर्ट पर्सन दीप्ति कुमारी नें पॉक्सो के बारें में विस्तार से बताया। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की युवा एकाउंटेंट श्वेता कुमारी नें बाल मजदूरी के सामाजिक कारणों पर प्रहार करते हुए कहा कि जब तक समाज नहीं जगेगा तबतक समाज में बाल श्रम होता रहेगा। हमारा समाज हीं ऐसे सामाजिक बुराईंयों को सशक्त करता है। कार्यशाला में विभिन्न बाल पंचायत व किशोरी पंचायत से आयी हुई खुशी रानी, वन्दना कुमारी, लता सुमन, मोनिका कुमारी, मुस्कान कुमारी, मनीषा कुमारी, रानी कुमारी, कामिनी कुमारी, कविता कुमारी, अर्चना कुमारी, निशा कुमारी, पुष्पा कुमारी, हिना खातुन, संगम कुमारी, नाज प्रवीण, अफसाना खातुन आदि नें अपने विचार रखे। असंगठित खेतिहर मजदूर पंचायत के संयोजक रवीन्द्र पासवान नें सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

Related posts

तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का एक बैठक किया गया

ETV News 24

शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार , बाइक जब्त

ETV News 24

लॉक डाउन गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों की खैर नहीं,प्रशासन सख्त

ETV News 24

Leave a Comment