ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

गांव के विकास में शिक्षा वेहद जरूरी —-रामजी सिंह

*गांधी व्यक्ति नहीं विचार है, इस विचार से समाज का होगा सर्वांगीण विकास—विधायक।*

*बाबा साहेब के कृत्य अनुकरणीय–ड़ॉ मिनी पांडेय।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*इलमसनागर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती मनाई गई।*

समस्तीपुर जिला के खानपुर,प्रखंडक्षेत्र के सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सरकारी कार्यालयों में बड़े ही धूमधाम से संविधान निर्माता,भारत रत्न,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती समारोह मनाया गया।
इसी कड़ी में एस आई एस डी एस विद्यालय में बड़े समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गांधी संग्रहालय का विधिवत उद्घाटन पूर्व कुलपति, पूर्व सांसद पदमश्री रामजी सिंह, स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, मैया शुशीला देवी व कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पदमश्री रामजी सिंह ने कहा कि शिक्षा वह धुरी है जहाँ से एक आदर्श समाज की स्थापना होती है।उन्होंने कहा कि गांव का विकास तभी होगा जब बच्चे वेहतर शिक्षा ग्रहण करेंगे।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सपना पूरा करने के लिए हमे उनके बताए मार्गों पर चलना होगा।
स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी व्यक्ति नहीं बल्कि विचार है जिसे अपनाकर समाज का सर्वांBगीण विकास कर सकते हैं।उन्होंने वच्चों की तरफ मुखातिब होकर कहा कि खूब पढ़िए और ज्ञानार्जन कर राष्ट्र की विकास में अपनी महती भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर मिनी पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की कृत्य हमे अपनाने की आवश्यकता है।ताकि समाज में आपसी भाईचारा,शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण हो सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक किशोर किंगकर ने की जबकि संचालन डॉ विनय कुमार ने किया।
कार्यक्रम को प्रोफेसर अभिलाषा सिंह, डॉ सुजाता,प्रणय बाबा,सचिन्द्र ठाकुर,डॉ लाल बाबू,रामनारायण सिंह, जयनारायण सिंह, दिनेश्वर राय, शशिकांत आनंद,माहेश्वर राम,संजय कुमार,पवन कुमार सिंह, श्याम जयसवाल,जयराम साहनी,रामप्रवेश सिंह आदि ने संबोधित किया।
मौके पर वच्चों द्वारा मनमोहक व ज्ञानवर्धक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

Related posts

दिल्ली किसान आंदोलन के शहीद किसानों की याद में इनौस ने निकाला कैंडिल मार्च

ETV News 24

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करने की मांग तेज हो गई है

ETV News 24

बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के खलारियो की लंबी मांग हुआ पूरा लोगो,t शर्ट देकर सम्मानित किया

ETV News 24

Leave a Comment