ETV News 24
पटनाबिहार

नवागंतुक छात्रों के स्वागत में समारोह का किया गया भव्य आयोजन

पटना

सूर लय ताल एवं गीत संगीत नृत्य की बही त्रिवेणी

मिस्टर फ्रेशर अभिषेक कुमार एवं मिस फ्रेशर सुश्री सनाया चुनी गई

टीपीएस कॉलेज पटना के सेमिनार हॉल में नवागंतुक छात्रों के स्वागत में समारोह का आयोजन बीबीए विभाग द्वारा किया गया ।
समारोह का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह, मुख्य अतिथि डॉक्टर श्यामल किशोर , डॉक्टर कृष्ण नंदन, अतिथि रूपम, अंजलि, रघुवंश मणि ने संयुक्त रुप से किया।
समारोह की अध्यक्षता बीबीए के तृतीय वर्षीय छात्र शिवम कुमार तथा मंच संचालन रितेश निर्भय ने किया।
कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से हुआ। स्वागत गीत प्रिया तेजस्विनी जोशी स्वेता ने प्रस्तुत की। सामूहिक राष्ट्रगान प्रथम वर्ष के छात्रों के द्वारा प्रस्तुत की गई। केक काटकर सेलिब्रेट किया गया।
छात्रों के द्वारा रैंप वॉक में मिस्टर फ्रेशर अभिषेक कुमार तथा छात्राओं द्वारा कैटवॉक में मिस फ्रेशर सुश्री सनाया को चुना गया ।
दर्जनों छात्र छात्राओं ने साज बाज के साथ गीत संगीत नृत्य एवं सूर लय ताल पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर तालियां बटोरी।
समारोह में प्रोफेसर एम एस गुप्ता श्री राकेश कुमार शशि कुमारी राजेश कुमार नीरद कुमार चंद्रशेखर सिंह अवनीत कुमार भूषण सहित आदित्य कुमार वरुण कुमार अनीश मुकेश विपुल विकास सुमन ऋतुराज कोमल अंशु सपना भावना आदि ने भाग लिया।

Related posts

घोटाला: कब्रिस्तान निर्माण कार्य में बरती जा रही भारी अनियमितताएं, प्रशासन अनभिज्ञ, ग्रामीणों में आक्रोश

ETV News 24

कोरोना से सरकारी स्कूल के एचएम की मौत घर में पसरा मातम

ETV News 24

6 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार जेल

ETV News 24

Leave a Comment