ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर हाई स्कूल के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के द्वारा प्रखण्ड स्तर पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें
मुख्य अतिथि के रूप में गंगापुर के सरपंच राजेश कुमार सिंह, नमामि गंगा के जिला परियोजना अधिकारी निर्जेश कुमार व वैशाली के रंजन कुमार (टीथ लिफटीग, इण्डिया बुक आफ रिकॉर्ड) उपस्थित हुए। वहीं युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सरपंच राजेश कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से युवा वर्ग की ऊर्जा को राष्ट्र की सेवा करने के लिए सकारात्मक दिशा की प्राप्ति होती है। साथ ही खिलाड़ियों को मानसिक व शारीरिक मजबूती भी मिलती है। वही परियोजना अधिकारी निर्जेश कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की समस्या होती है तो वह नेहरू युवा संगठन के स्वयंसेवकों से संपर्क करें संगठन उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए यथा संभव प्रयास करेगा।
उसके बाद सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता गंगापुर (9-11) को पुरस्कृत किया गया। व्यस्क वर्ग के 400 और 200 मिटर दौड़ में अरविंद कुमार को प्रथम पुरस्कार के रुप में मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नेहरू युवा केंद्र के सरायरंजन स्वयंसेवक राहुल कुमार सिंह, दीपक कुमार, केशव कुमार, आकाश कुमार, विशाल कुमार, रणधीर कुमार सिंह, चंदन कुमार, विकास कुमार सहित सैकड़ों युवा साथी उपस्थित हुए।

Related posts

दावथ में दस दिनों से नही मिल रहे है कोरोना के मरीज

ETV News 24

बिना प्रशासनिक अनुमति जहाँ तहां मुहल्ले का नामकरण कर रहें है कुछ लोग:मुन्ना पासवान

ETV News 24

कल्याणपुर बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रधानाध्यापक शिक्षक गण के साथ अपने अपने पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली

ETV News 24

Leave a Comment