ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शिक्षक नियोजन में फर्जीवारा को लेकर पदाधिकरी मौन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

वैसे बिहार में शिक्षक नियोजन में फर्जी बहाली की बात कोई नई नहीं है, इसी कड़ी में एक मामला बहुत तेजी से उभर रहा है जो समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर अंधेल पंचायत नियोजन ईकाई से संबंधित है जहां 2005 में एक रूबी कुमारी नाम की शिक्षिका की बहाली फर्जी तरीका से किया गया था, जिस समय मुखिया उमेश सहनी थे, जिसे लेकर उसी पंचायत के संजय यादव नाम के युवक ने फर्जीवारा के खिलाफ अपना जंग शुरू कर दिया।
करीब सात साल से लगे हुए हैं युवक कि आखिर कब इस फर्जी वहली को रद्द किया जाता है नियोजन ईकाई से, आगे उन्होंने बताया कि शिक्षिका बेजह अपने ही विद्यालय के शिक्षक पे रेप केस भी दर्ज कराई थी, और धमकी देती है जो नियोजन के खिलाफ जायेगा उसे झूठी केस दर्ज करा कर जेल की हवा खिला देंगे।
वहीं इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवाश्यक करवाई करने का फरमान जारी किया गया बबजूद कोई करवाई नहीं हुई है।

Related posts

आदित्य के हत्या में शामिल लोगों को बचाने में जुटी पुलिस–परिजन

ETV News 24

अंचलाधिकारी ने कोविड -19 वैक्सीन को लेकर कर्मियों से किया अपील

ETV News 24

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने को ले 13 दिसंबर को बैठक

ETV News 24

Leave a Comment