ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सरकार एवं प्रशासन के लापरवाही से अच्छी बारिश के बावजूद किसानों को कोई लाभ नहीं

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*नहीं मिल रहा यूरिया खाद होगा आन्दोलन- ब्रह्मदेषव*

3 फरवरी के देर रात से रुक रुक कर हो रही बारिश रबी फसल जैसे गेहूं, मक्का, तोड़ी, तम्बाकू आदि फसलों के लिए वरदान साबित हो सकती थी लेकिन सरकार एवं प्रशासन के द्वारा किसान विरोधी रवैया के कारण इसका किसानों को कोई लाभ मिलता नजर आ रहा है।जब रबी की बुवाई चल रही थी, उस समय भी सरकार एवं प्रशासन के लापरवाही के कारण बाजार से डीएपी गायब था, किसानों द्वारा किसी तरह ऊंचे मूल्य पर डीएपी समेत अन्य फास्फेटिक खाद की व्यवस्था कर रबी फसल की बुवाई की गयी। पोटाश जो हर फसल के लिए अमृत के समान है, किसान उसका नाम भी अब भूलने लगे हैं।अब बारिश के बाद यूरिया खाद की सबसे ज्यादा जरुरत है तो बाजार से यूरिया पूरी तरह गायब है! इस आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा ताजपुर के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने सरकार एवं प्रशासन के इस किसान विरोधी रवैया पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस डबल इंजन की सरकार किसानों को ससमय खाद तक उपलब्ध नहीं करवा रही है! अगर एक दो दिन के अन्दर किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा साथ ही ताजपुर बाजार-प्रखंड क्षेत्र के बीचों बीच अवस्थित होने के कारण अधिकाधिक खाद बाजार क्षेत्र में उपलब्ध कराने की मांग प्रखंड कृषि पदाधिकारी ताजपुर से की है ताकि सभी किसानों को सुगमता से खाद मिल सके।

Related posts

किसानों को जलवायु अनुकूल खेती करने को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

ETV News 24

समस्तीपुर में डॉ सतीश कुमार की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया

ETV News 24

बिजली के शार्ट सर्किटसेकिशोर जला रेफर

ETV News 24

Leave a Comment