ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

एलएनएमयू के ऑनलाइन सीनेट बैठक का आइसा ने किया विरोध, प्रधानाचार्य सह सीनेट सदस्य के समक्ष किया प्रदर्शन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कुलपति – कुलसचिव की बर्खास्तगी एवं छात्रों के ज्वलंत सवाल को सीनेट में उठाने को ले सीनेट सदस्य का आइसा ने किया घेराव

#दूरस्थ शिक्षा निदेशालय एवं डबल्यूआईटी के अस्तित्व को बचाने तथा विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक व प्रशासनिक अराजकता को दूर करने को लें सीनेट सदस्य सह प्राचार्य के समक्ष किया प्रदर्शन – सुनील

लंबित परीक्षा व परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित करो, एवरेज मार्किं नहीं चलेगा स्नातक परिणाम का पूर्ण मूल्यांकन कराओ।

आज आइसा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित कार्डबोर्ड लिए मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह बीआरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य के समक्ष 19 सूत्री मांगों को लेकर ऑनलाइन सीनेट बैठक का विरोध करते हुए बैठक में स्नातक, स्नातकोत्तर, डब्ल्यू आई टी सहित विश्वविद्यालयों में लंबित परीक्षा व परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित करने, स्नातक आर्ट्स और कॉमर्स के परीक्षा परिणाम में एवरेज मार्किंग पर रोक लगाने एवं पुनरमूल्यांकन करने कुलसचिव द्वारा बदले की भावना से किए गए कार्य को रद्द करने, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अस्तित्व को बचाने, भ्रष्टाचारी कुलपति – कुलसचिव को बर्खास्त करने सहित विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक व प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ़ आइसा ने 19 सूत्री मांग पत्र सौंपा कर आवाज उठाने की मांग कर रहे किया।
आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज के अध्यक्षता तथा कार्यालय सचिव राजू झा के संचालन में एक का आयोजन सभा का आयोजन किया गया। संबोधित करते हुए आइसा विश्वविद्यालय संयोजक सह जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि एलएनएमयू के कुलपति द्वारा ऑनलाइन सीनेट मीटिंग कर छात्रों को बरगलाया जा रहा है ऑनलाइन मीटिंग का विरोध करते हुए बैठक में छात्रों के ज्वलंत सवालों को उठाने, भाई भतीजावाद के माध्यम से मानदेय पर बहाली पर रोक लगाते हुए बरसों से मानदेय पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने तथा खाली पड़े पदों पर अभिलंब नियुक्ति प्रक्रिया निकालने तथा भ्रष्टाचार में लिप्त कुलपति कुलसचिव को बर्खास्त करने को ले सीनेट में उठाते हुए कुलाधिपति महोदय को लिखने की मांग की है।
वहीं राज्य उपाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहीं की वि. वि. के एक मात्र महिला संस्थान को बचाने एवं समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य के वित्तीय अनियमितता का जांच कराने तथा कन्याउत्थान की राशि सभी कालेजों के छात्राओं को अविलंब भुगतान की करने की मान किया।

वही जिला अध्यक्ष लोकेश राज एवं कार्यालय सचिव राजीव झा ने संयुक्त रूप से कहा कि टीवी में केवल लूट एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है छात्र हित में केवल खानापूर्ति किया जा रहा है। समय पर परीक्षा परिणाम भी घोषित नहीं हो रहा है। कोरोना से बचाव के उपाय करते हुए ऑफलाइन वर्ग संचालन की व्यवस्था करने समेत
छात्र हित में उक्त मांगों को पूरा करने की मांग किया। यदि छात्र हित के उक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आइसा आंदोलन को और तेज करेगा।
अंत में कुलपति का पुतला दहन किया गया।
वही प्रदर्शन में शामिल जानवी कुमारी, सिमरन कुमारी, अन्ना परवीन, श्वेता कुमारी, रंजन कुमार, राजू कुमार, रोहित कुमार धीरज कुमार, अमन शर्मा, संजय कुमार, प्रेम कुमार इत्यादि थे

Related posts

विटामिन एंजल और प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के तत्वाधान में ज्ञानदा सेंट्रल स्कूल वैनी पूसा समस्तीपुर के सभागार में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सह विटामिन ए की गोली का वितरण

ETV News 24

भारतीय भाषाएँ श्रेष्ठ ज्ञानार्जन की अचूक राहें : चंदन श्रीवास्तव

ETV News 24

नल जल को ले शिकायत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बलभद्रपुर खजूरी वार्ड दो महीनों से नलका पानी नहीं मिलने को लेकर लगभग 135 घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है

ETV News 24

Leave a Comment