ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का 19 जनवरी 2022 को 16 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय हड़ताल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बी.एस.एस.आर. यूनियन समस्तीपुर इकाई के द्वारा जिला श्रम अधीक्षक को 16 सूत्री मांग पत्र के साथ 19 जनवरी 2022 को होने जा रहे हड़ताल से संबंधित स्मार पत्र सुपुर्द किया गया ।
भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय से मांग किया गया है कि चारो श्रम संहिता को निरस्त किया जाए । वर्तमान परिस्थिति में सेल्स प्रमोशन एम्पलाई एक्ट 1976 को जारी रखा जाए । सेल्स प्रमोशन एंप्लाइज के लिए वैधानिक कार्य नियमावली बनाओ । दवा तथा मेडिकल उपकरण पर 0% जी.एस.टी (0%GST) किया जाए । ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए । जीडीपी का 5% स्वास्थ्य के क्षेत्र में आवंटित किया जाए । पब्लिक सेक्टर में वैक्सीन, दवा तथा दवा उपकरण बनाने वाली इकाइयों को पुनर्जीवित किया जाए । तथा पुत्तास्वामी जजमेंट को लागू किया जाए ।
राज्य सरकार से दवा एवं विक्रय प्रतिनिधियों की मांग है कि सेल्स प्रमोशन एंप्लाइज को हॉस्पिटल में बिना बाधा के काम करने का अधिकार सुनिश्चित किया जाए । सभी मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए सेल्स प्रमोशन इम्प्लाई एक्ट – 1976 को पूर्ण रूप से लागू किया जाए । मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव को न्यूनतम मजदूरी ₹26000 की घोषणा की जाए ।
साथ ही साथ दवा तथा गैर दवा कंपनियों के मालिकों से मांग है कि सभी सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज को ग्रीवांस रिड्रेसल फोरर् को लागू करो । सेल से संबंधित विक्टिमाइजेशन, जॉब लॉस तथा वेतन में कटौती को बंद करो । सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के द्वारा ट्रैकिंग बंद की जाए । दवा में कालाबाजारी और अनइथिकल मार्केटिंग, ट्रेडिंग बंद किया जाए । मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पर नया वर्किंग सिस्टम लागू करने की नीति बंद किया जाए । मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव तथा उनके परिवार को जीवन बीमा की व्यवस्था की जाए । और बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए दैनिक भत्ता तथा यात्रा भत्ता की अविलंब बढ़ोतरी की जाए ।
उपरोक्त 16 सूत्री मांगों के अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मांग पत्र के साथ बिहार तथा झारखंड सहित दवा प्रतिनिधियों के लिए और आमजन के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील संगठन बी.एस.एस.आर. यूनियन ने स्मार पत्र भारत सरकार के एंप्लॉयमेंट एंड लेबर मंत्रालय के नाम समस्तीपुर में जिला श्रम अधीक्षक के माध्यम से दिया गया । मौके पर बिहार राज्य संयुक्त महासचिव अनुपम कुमार, जिला अध्यक्ष पार्थो सिन्हा, जिला सचिव श्याम सुंदर कुमार, कमेटी सदस्य अजय कुमार प्रसन्ना चंद्र तथा अन्य कमेटी के साथी उपस्थित थे ।

Related posts

समस्तीपुर में पेड़ से लटकता मिला बुजुर्ग का शव, फैली सनसनी

ETV News 24

अक्षत भभूत नहीं,रोज़ी,रोटी और आवास चाहिए नारे के तहत बृहस्पतिवार को दलित_गरीबों का राज्य के 200 से ज्यादा प्रखंडों_अंचलों पर खेग्रामस का प्रदर्शन हुआ

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के बेगमपुर में छड़ लदा ट्रेक्टर पलटने से मजदूर की मौत

ETV News 24

Leave a Comment