ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रोफिसिएंट बैंक के शाखा प्रबंधक शाखा छोड़ फरार ग्राहक परेशान

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

ग्राहकों का लाखों रुपए जमा है प्रोफिसिएंट बैंक में लगभग साल भर से ढूंढ रहे हैं शाखा प्रबंधक को ग्राहक।

सहायक शाखा प्रबंधक भरत कुमार ने ग्राहकों पर धक्का-मुक्की करने का लगाया आरोप, जान बचाकर ब्रांच छोड़ भागे।

समस्तीपुर जिला मुख्यालय अंतर्गत गोला रोड बहादुरपुर नाका के सामने स्थित एक अजीबो गाजिब बैंक का मामला सामने आ रही है जहां प्रोफिसिएंट नाम से एक बैंक चल रही थी जहां बहुत सारे ग्राहक अपना पैसा जमा निकासी करते थे जरूरत पड़ने पर ग्राहकों को लोन भी दी जाती थी ग्राहकों के मुताबिक लगभग एक साल से यह परेशानी है कि अपनी पैसा निकासी के लिए शाखा का चक्कर लगाते रहते हैं शाखा में शाखा प्रबंधक नजर ही नहीं आते हैं, सिर्फ एक कर्मी नजर आते हैं, जो कुछ भी ग्राहक को संतोष जनक बात नहीं बताते हैं।

ग्राहकों में काफी रोष व्यक्त था कि हम लोगों का पैसा शाखा प्रबंधक लेकर फरार हो गए हैं जिसे लेकर जिलाधिकारी महोदय को एक लिखित आवेदन ग्राहकों के द्वारा सौंपा गया है अब देखना यह है कि ग्राहकों का पैसा लेकर रफूचक्कर होने में बैंक संचालक सफल होते हैं या मजबूरन वापस करते हैं, वैसे इस तरह का मामला कोई नई बात नहीं है अक्सर ऐसा सुनने के लिए मिला करता है।
ग्राहक अवधेश कुमार चौरसिया का ढाई लाख, गणेश चौरसिया का पच्चास हजार, जयप्रकाश का एक लाख अट्ठारह हजार, वीर कुंवर का एक लाख, सुमन प्रसाद सिन्हा का सत्तर हजार, गौतम कुमार का एक लाख तीस हजार, अजय कुमार का अस्सी हजार, शोभा देवी का साठ हजार, संजय चौरसिया का पैंतालीस हजार, राजा कुमार का बीस हजार, राजाराम चौरसिया तीस हजार, मुस्तरी खातून का तीस हजार, सुनीता देवी का सत्तर हजार के साथ अन्य ग्राहकों का भी लाखो रुपए जमा है।
वही शाखा प्रबंधक का नाम विनोद कुमार, कैसियर का नाम रजनीश कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक का नाम भरत कुमार बताया जा रहा है।
वहीं सहायक शाखा प्रबंधक भरत कुमार का मानें तो उन्होंने ग्राहकों पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाए हैं उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ मारपीट करने पर उतारू ग्राहक हो गए तब वो जान बचाकर ब्रांच से भागे सुरक्षित स्थान पर, उन्होंने यह भी कहा कि बैंक आर्थिक तंगी में चल रही है जिस कारण ग्राहकों का पैसा एकमुश्त नहीं देकर किस्त के द्वारा प्रदान किया जाएगा।

Related posts

300 लोगो को रोज कोई भूखा ना रहे अभियान के तहत “लालू रसोई ” आज चौथे दिन भी जारी

ETV News 24

आईशोलेशसन सेंटर पर प्रवासियों की मदद में उतरे ग्रामीण

ETV News 24

गुरु ने शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार

ETV News 24

Leave a Comment