ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी , जो शहीद हुए हैं उनकी”””””””””””””””””/

करहल मैनपुरी

अमर शहीद सुखदेव वेल्फेयर सोसाइटी के प्रदेश कार्यालय पर महान क्रांतिकारी ऊधम सिंह जी की जयन्ती मनाई गई

*इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गौरव दुबे ने कहा कि उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के संगरूर जिले के सुनाम गाँव में एक सिख-कम्बोज परिवार में हुआ था। माता पिता का निधन के चलते उन्हें अपने बड़े भाई के साथ अमृतसर के एक अनाथालय में शरण लेनी पड़ी अनाथालय में उधमसिंह की जिंदगी चल ही रही थी कि 1917 में उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया। वह अनाथालय छोड क्रांतिकारियों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में शमिल हो गए और देश की आजादी तथा जनरल डायर को मारने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए लगातार काम करते रहे। उधम सिंह को अपने सैकड़ों भाई-बहनों की मौत का बदला लेने का मौका 1940 में मिला। जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल ओ’डायर भी वक्ताओं में से एक था। उधम सिंह उस दिन समय से ही बैठक स्थल पर पहुँच गए। अपनी रिवॉल्वर उन्होंने एक मोटी किताब में छिपा ली। इसके लिए उन्होंने किताब के पृष्ठों को रिवॉल्वर के आकार में उस तरह से काट लिया था, जिससे डायर की जान लेने वाला हथियार आसानी से छिपाया जा सके।
बैठक के बाद दीवार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए उधम सिंह ने माइकल ओ’डायर पर गोलियां दाग दीं। दो गोलियां माइकल ओ’डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला। 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई।

*इस मौके पर आशीष दुबे, गौरव दुबे, राहुल दुबे, प्रकांड दुबे, प्रबुद्ध दुबे, प्रगुण दुबे, संतोष दुबे, अनिल दुबे आदि मौजूद रहे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की

Related posts

लंभुआ कस्बे के ब्यापार मंडल अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी द्वारा एतिहासिक श्री कृष्ण बरही के उपलक्ष्य मे की बैठक

ETV News 24

यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ आज कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन

ETV News 24

मेरी अखियां करे इंतजार सांवरे— जैसे भजनों पर झूमे श्रद्धालु

ETV News 24

Leave a Comment