ETV News 24
खगड़ियाबिहार

रूढ़िवाद पाखंडवाद धर्मवाद अंधविश्वास एवं मृत्यु भोज के खिलाफ आंदोलन तेज कर विकसित भारत का निर्माण करने का किया अपील – किरण देव यादव

खगड़िया

# भाकपा माले एवं मजदूर यूनियन ने शोक श्रद्धांजलि सभा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

# स्मृति शेष रेशमा देवी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

# अमीरी गरीबी भुखमरी बेरोजगारी विषमता के खाई को पाटकर एक नए समाज का निर्माण करने का किया आह्वान – उपेंद्र कुमार

# तर्क के कसौटी पर वैज्ञानिक समाजवाद के निर्माण के लिए किसान मजदूरों को आगे आने की जरूरत – धर्मेंद्र कुमार

कार्यक्रम में गरीबों के बीच कंबल एवं वृक्ष वितरण व पौधारोपण किया गया

भाकपा माले एवं असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के तत्वाधान में मथुरापुर पंचायत के भगत टोला में मजदूर नेत्री स्मृति शेष रेशमा देवी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित कर तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा रूढ़िवाद पाखंडवाद अंधविश्वास एवं मृत्यु भोज के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला संयोजक सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने सामाजिक बुराई कुरूति मृत्यु भोज को बहिष्कार करने तथा अंधविश्वास रूढ़िवाद पाखंडवाद धर्म वाद जातिवाद संप्रदायवाद सामंतवाद पूंजीवाद एवं छद्म राष्ट्रवाद के खिलाफ सामाजिक क्रांति एवं व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया।
सभा में बुद्धिस्ट भंते जी द्वारा विभिन्न जादू एवं करतब दिखाकर विश्लेषण कर जादू टोना तंत्र मंत्र का पोल खोल पर्दाफाश किया।
कार्यक्रम में गरीबों के बीच कंबल एवं पौधों को वितरण एवं वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम को क्रांतिकारी बुद्धिजीवी संघ के अध्यक्ष शिव शंकर यादव, अधिवक्ता संघ के प्राणेश कुमार, आजपा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, महिला विकास सेवा संस्थान के संरक्षक मधुबाला, अर्जक संघ के जिलाध्यक्ष कमल रंजन, खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, जीविका कर्मी संघ के अध्यक्ष सविता कुमारी, कर्मचारी नेता चंद्रशेखर मंडल, श्याम सुंदर सत्यार्थी, श्रवण कुमार, शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंद राज दर्जनभर नेताओं ने मृत्यु भोज बंद करने एवं निर्णय लेने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि मनुवादी ब्राह्मणवादी व्यवस्था से आमजन कर्जदार हो रहे हैं। नेताओं ने शिक्षा स्वास्थ्य, बेहतर भरण पोषण, रोजगार, अमीरी गरीबी भुखमरी बेरोजगारी की खाई को समूल समाप्त करने एवं समतामूलक एक नये समाज का निर्माण करने के लिए जुझारू क्रांतिकारी आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में फुटकर विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजो साहनी, छात्र नेता हो ची मिन्ह कुमार विक्की कुमार सुशीला देवी मुंगा देवी पवन वर्मा शिक्षक संजीव कुमार रितेश कुमार रामजी ठाकुर चमरू सिंह भोला पासवान सहित सैकड़ों मजदूर किसानों ने भाग लिया।
अध्यक्षीय संबोधन में उपेंद्र कुमार ने कहा कि स्वर्ग नरक एवं ईश्वर भगवान मंदिर मस्जिद की अंधविश्वासी मानसिकता से ऊपर उठकर विकसित भारत के निर्माण में आगे आने की जरूरत है तथा सर्वहरा के आंदोलन को तेज करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से मजदूर नेत्री रेशमा देवी की प्रतिमा स्थापित करने एवं 26 नवंबर को नवंबर क्रांति दिवस पर किसान आंदोलन के 1 वर्ष पूरे होने पर जिला अधिकारी के सामने किसान मजदूरों के सवालों को लेकर आहूत आंदोलन में अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया।

Related posts

बालासोर ट्रेन हादसे में माता-पिता जख्मी वही पुत्र की हुई मौत, 1 महीने के बाद लाश पहुंचा घर

ETV News 24

सदर अस्पताल के 26 चिकित्सकों में आठ संक्रमित

ETV News 24

कोरोना से पांच की मौत, 143 नए मरीज हुए चिह्नित

ETV News 24

Leave a Comment