ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

स्कूली बच्चों द्वारा आर्टिफिशियल पौधे बनाकर दिए गए ग्रीन दिवाली मनाने के संदेश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के निजी संस्थान आदर्श बाल विद्यालय के बच्चों द्वारा दिवाली के साफ-सफाई के दौरान काटे गए पेड़-पौधे के अवशेषों से आर्टिफिशियल पौधा बनाकर लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने के संदेश दिए गए। बच्चों का कहना था कि दीपावली अथवा अन्य त्योहारों के दौरान हमलोग घरों के अगल-बगल साफ सफाई करते हैं, उस साफ-सफाई में हम पर्यावरण को बिना ध्यान में रखे अनगिनत छोटे-छोटे पौधे की कटाई कर देते हैं। अगर हम उसी पेड़-पौधे की कटाई ना कर फूल, दीया, लाईट एवं अन्य उपकरणों से सजावट कर दें तो हमारे आसपास का वातावरण खूबसूरत के साथ-साथ हरा-भरा भी रहेगा। वहीं स्कूल के निदेशक दिनेश प्रसाद साह ने कहा विद्यालय हमेशा से किसी ना किसी मौके पर पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम संचालित कर बच्चों में जागरूकता लाने के लिए प्रयासरत रहती है। वहीं नेहा कुमारी, नितिन कुमार, अमन कुमार शुभम, साक्षी ठाकुर, रौशनी कुमारी, निशा भारती, सुप्रिया भारती, समरीन सना, संगम कुमारी, चाँदनी कुमारी, अंशु प्रिया, अभिजीत कुमार, आदित्य कुमार, कुन्दन कुमार, कुणाल कुमार आदि ने इस ग्रीन दीपावली कलाकृति आयोजन में भाग लिया।

Related posts

दो अग्नि पीड़ित को मिला अंचल कार्यालय से आपदा से मिलने वाली चेक

ETV News 24

पश्चिम बंगाल के जीत गरीब गुरबों की जीत है- उमेश श्रीवास्तव

ETV News 24

भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह विधान सभा प्रभारी किसान मोर्चा सह उत्तरी मंडल प्रभारी कल्याणपुर विधानसभा कृष्ण गोपाल शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता ने एनडीए बैठक में शामिल हुआ

ETV News 24

Leave a Comment