ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

मैनपुरी मे डीएलएड परीक्षा पेपर हुआ वायरल , मोबाइल सहित चार आरोपी गिरफ्तार

जिला मैनपुरी यूपी
रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा

मैनपुरी जनपद के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में चल रही डीएलएड की परीक्षा में पेपर वायरल करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों डीएलएड का पेपर वायरल करने का अपराध स्वीकार किया है। पकड़े गए चारों आरोपी के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ 420 और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। सीओ सिटी अभय नारायण राय ने प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।

मैनपुरी जनपद की कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी प्रभारी अमित सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जानकारी दी है कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि सनातन धर्म इंटर कॉलेज में डीएलएड की परीक्षा चल रही है उसके पेपर वायरल किए जा रहे हैं। सूचना पारस पहुंची पुलिस ने दबिश दी पेपर वायरल कर रहे आरोपियों में भगदड़ मच गई और वायरल कर रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अखंड प्रताप सिंह निवासी पकरा विशुनगढ़ कन्नौज, प्रशांत कुमार निवासी रुद्रपुर कन्नौज, पवनश कुमार निवासी पट्टी इंदरगढ़ कन्नौज, और कुलदीप निवासी किशनी रोड करहल को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपी राहुल, सूरज और सचिन मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी पहली मीटिंग मैं हुए हिंदी के पेपर को वायरल कर चुके थे और दूसरी मीटिंग में होने वाले इंग्लिश के पेपर को वायरल कर रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी अभय नारायण राय ने पूरे घटनाक्रम की प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है।

Related posts

मां के पेट में आने से पहले ही जारी हुए अंतोदय राशन कार्ड व्याप क घोटाला

ETV News 24

आर्यावर्त बैंक से चंद कदमों पर छीना गया रुपयोअं से भरा झोला

ETV News 24

सुप्रीमो मायावती प्रेस काॅन्फ्रेंस द्वारा कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना कहा कांग्रेस को सबक सिखान जरूरी

ETV News 24

Leave a Comment