ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डी एम ने किया परामर्शदात्री समिति एवं जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर कि अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों एवं अन्य के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष महोदय ने जिले के 266 बैंक शाखाओं के समेकित प्रतिवेदन की समीक्षा की। बैठक में बताया गया की ज़िले का साख जमा अनुपात 48.67 प्रतिशत है, जबकि बिहार राज्य का साख जमा अनुपात 43.27 प्रतिशत है। वार्षिक ऋण योजना में ज़िले की प्रगति 14.68 प्रतिशत है, जबकि राज्य की औसत प्रगति 18.49 प्रतिशत रहा है। अध्यक्ष महोदय ने बैंकरों को साख जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना में और तेजी लाने को कहा। साथ ही सभी बैंको को वित्तीय वर्ष 2021-22 के वार्षिक ऋण योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति करने एवं ऋण जमा अनुपात को राष्ट्रीय स्तर पर 76 प्रतिशत तक लाने की कार्यनीति बनाकर एवं सरकार की योजनाओं की प्रगति में बैंकों को सहयोग करने को कहा। अध्यक्ष महोदय ने मत्स्य व डेयरी के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण कैंप लगाकर प्राथमिकता के आधार पर देने का निर्देश दिया। साथ ही  ज़िला मत्स्य कार्यालय, ज़िला गव्य विकास कार्यालय, दुग्ध सहकारी समिति एवं ज़िला पशुपालन कार्यालय द्वारा बैंको को भेजे गए आवेदनों का भी निष्पादन तुरंत करने को कहा। पीएम स्वनिधि योजना के तहत सभी फुटकर विक्रेताओं का ऋण बैंक कैम्प मोड मे निष्पादन करें। अग्रणी ज़िला प्रबन्धक पी० के० सिंह ने सभी बैंकों के ज़िला समन्वयक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ ज़िले के सभी लोगों तक पहुँचाने का निर्देश दिया। उन्होंने आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने पर बल दिया। नाबार्ड के डीडीएम जयंत विष्णु ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फ़ंड एवं एफपीओ को प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग कि वृद्धि से सीडी रेशियो में बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया साथ ही पीएम किसान के लाभूकों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण देकर लाभ पहूँचाने को कहा। मौके पर वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) अमृता प्रितम, ज़ीएम डीआईसी विनय कुमार मल्लिक, एलडीएम कार्यालय प्रबन्धक विकाश कुमार, औसेफा के निदेशक देव कुमार, आरसेटी के निदेशक अशोक कुमार एवं सभी बैंकों के ज़िला समन्वयक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Related posts

पियक्कड़ को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

ETV News 24

शराब माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

बिहार बिजली विभाग के नए फैसले से मचेगा हड़कंप

ETV News 24

Leave a Comment