ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कल्याणपुर प्रखंड में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा गरीबो लाचारों को मदद किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर बिहार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एकता युवा मंडल सैदपुर की टीम के द्वारा सोरमार और नामापुर पंचायत में गरीब महेश पासवान और मोहित साहनी को उनके हालात को जायजा लेने के लिए पहुंची। जहां उनकी दैनीय हालत को देखते हुए राहत सामग्री देकर उनकी मदद करने का प्रयास किया गया।
हम बता दें कि बागमती नदी के बाढ़ से कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या -06 रामपारन निवासी महेश पासवान का घर सहित भूमि पिछले वर्ष कटाव की भेट चढ़ गया था। यह निर्धन गरीब परिवार कटाव की भेट चढ़ी अपने भूमि के छोटे से टीले पर पॉलिथीन से बने छोटे से घर में पिछले एक वर्ष से रहने को विवश है। साथ ही मोहित सहनी नमापुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के निवासी है।विगत 2 वर्ष पूर्व कल्याणपुर में दुर्घटना में शिकार हो जाने के कारण व विकलांग हो गए हैं।जिसके बाद उनकी पत्नी लखनऊ में काम करके घर का भरण पोषण कर रही थी। अभी विगत कई महीनों से उनका तबीयत खराब है और उनके दो बेटे और एक बेटी है। उनका भी स्थिति बहुत ही दयनीय है। अभी तक उनको नहीं विकलांग का कोई राशि नही मिल रहा है और ना ही राशन कार्ड बना है और ना ही इंदिरा आवास भी नहीं मिला है।वही राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रतिनिधि द्वारा पैसा मांगा जाता है ।जो उनके लिए अभी खाने के लिए बहुत ही मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं ऐसे में वह पैसा देने में सक्षम नहीं थे और आज तक इनका कोई लाभ नहीं मिला ।टीम के सदस्यों के सहयोग से इन लोगों को आज कुछ सहयोग किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कल्याणपुर के मो० एजाज के नेतृत्व में तमाम लोगों ने जायजा लेने गए मौके पर हिंदुस्तान पत्रकार संवाददाता अजय कुमार बबलू ,रेलवे ट्रेड यूनियन संतोष कुमार निराला समस्तीपुर सह युवा समाजसेवी, युवा समाजसेवी बिट्टू झा,आयुष कुमार, अंकित कुमार, प्रेम राठौर, सहदेव कुमार, प्रदीप कुमार, रवि रोशन कुमार आदि साथी मौजूद थे।

Related posts

रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रही कोरोना जांच

ETV News 24

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चा मजदूर का इस्तेमाल, जांच कर कारबाई हो- सुरेन्द्र

ETV News 24

IGIMS में लगभग 250 LPM क्षमता वाले ऑक्सीजन संयंत्र का उद्धघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा किया गया

ETV News 24

Leave a Comment