ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा में सांप काटने से युवक की हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के रोसडा़ थाना क्षेत्र गोविंदपुर गांव निवासी संजीत राउत को बीती रात हाथ में सांप काट लेने के बाद परिजन इलाज के लिए रोसडा़ अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे ,अस्पताल पंर पहुंचने के कई घंटे बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा उपचार जारी किया गया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के द्वारा पूर्व में जानकारी दी गई कि किसी तरह की कोई समस्या नहीं सभी व्यवस्थाएं मौजूद है। 30 वर्षीय अधेड़ की हालत बिगड़ते ही डॉक्टर ने इसे बाहर ले जाने की बात कही। अनुमंडल अस्पताल से एंबुलेंस तक की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। निजी एंबुलेंस के साहारे ले जाने के दौरान रास्ते में ही संजीत राउत की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल के सामने शव रखकर देर रात तक किया प्रदर्शन, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था व अधिकारियों की लापरवाही का लगाया आरोप। मृतक की पहचान संजीत राउत पिता रामाश्रय राउत के रूप में पहचान की गई। अनुमंडलीय अस्पताल पर रोसड़ा वीडियो अनुरंजन कुमार रोसड़ा थाना के कई एसआई दल बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पर पहुंचे तथा मृत संजीत के लाश को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। संजीत रावत की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।

Related posts

वर्षों से दीवाल के बगल में मृतक की झोपड़ी अपनी जमीन में थी

ETV News 24

खड़ी बस में टकराया कावरीया का बाइक बुरी तरह जख्मी

ETV News 24

शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में मनाई सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले जी की जयंती

ETV News 24

Leave a Comment