ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में नियोजित शिक्षकों को आज मिल सकता वेतन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर ज़िले में समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों को जून एवं जुलाई वेतन भुगतान को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। शनिवार को सभी शिक्षकों के खाते में वेतन की राशि भुगतान होने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नया खाता खोला गया है। शिक्षक संघ के नेता रजनीश कुमार ने बताया कि एसएसए मद से भुगतान होने वाले शिक्षकों का जून एवं जुलाई का वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रखंडवार वेतन भुगतान की जा रही है। वैसे 40 एडवाइस होने के वजह से बैंक पर काफी दबाव है। परंतु कोशिश की जा रही है कि शनिवार तक सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
विदित हो कि हमने ने शुक्रवार को वेतन भुगतान के लिए नया खाता खोलने को लिखा पत्र संबंधित शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद शिक्षा विभाग हड़कत में आ गया था। इसमें स्पष्ट किया गया था कि शिक्षक वेतन से संबंधित जीओबी खाता बंद रहने के कारण निर्गत राशि वापस लौट गई। ऐसे में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) राशि वापस लौटने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को पत्र लिखकर नया बैंक खाता जीओबी मद के लिए खोलकर खाता संख्या उपलब्ध कराने कहा था, ताकि राशि शिक्षक वेतन बैंक खाता में भेजी जा सके। राज्य परियोजना निदेशक ने समस्तीपुर जिले के लिए 75 करोड़ 42 लाख 30 हजार 450 रुपये आवंटित कर दिया था। डीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मुख्यालय स्तर से निर्गत पूर्व के निर्देशों का अनुपालन करते हुए दो दिनों के अंदर शिक्षकों का वेतन भुगतान करने के उपरांत राज्य कार्यालय को रिपोर्ट भेजा जाना है।

Related posts

जिला अनुरक्षक संघ कि जिला सम्मेलन कि तैयारी रौशन कुमार ठाकुर के पानी टंकी कुसैया गुमती पर बैठक की गई

ETV News 24

12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरूकता जुलूस निकाला जाएगा – किरण देव यादव

ETV News 24

वार्ड सदस्य को जान से मारने की मिली धमकी लोहागीर पंचायत वार्ड 13 का मामला

ETV News 24

Leave a Comment