ETV News 24
खगड़ियाबिहार

सनकी मिजाज के छत्री यादव सच्चे अर्थो में समाजसेवी – किरण देव यादव

अलौली/ खगडिया

# शौचालय रोड में तब्दील मुख्य नाला रोड को किया साफ , कर दिया चकाचक

# समाजसेवी छत्री यादव को सरपंच संघ करेगी सम्मानित

# एक सनकी मिजाज को सरपंच का कथन बनी प्रेरणा, कर गया ऐसा कार्य कि आप दांत तले ऊंगली दबाने को होंगे विवश

# अलौली में महादलित टोला के निकट सामूहिक शौचालय का निर्माण हो – रंजू कुमारी सरपंच

# सरपंच के कथन से प्रेरित हो समाज में पागल कहलाने वाले शख्सियत ने ऐसा कार्य किया कि आप सोचने को विवश होंगे कि सचमुच में कौन पागल…?

कहा गया है किसी कार्य लक्ष्य के प्रति इच्छा शक्ति ललक धुन सनक पागलपन पैदा हो तो कठिन कार्य भी सरल हो जाता है, कार्य को अंजाम तक पहुंचाते हैं व मंजिल पांव चुमते हैं …सचमुच मनुष्य में सच्ची सहनशीलता कर्तव्यनिष्ठा इच्छाशक्ति धैर्य साहस रहे, तो परिणाम वेहतर व मंजिल पांव चूमते हैं !
इसी वाक्यांश को चरितार्थ किये हैं समाज में सनकी व पागल कहलाने वाले रामाशीश यादव उर्फ छत्री यादव !
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव एवं सरपंच रंजू कुमारी से छत्री यादव शिष्टाचार मुलाकात करने आवास पर पहुँचें, बातचीत के दौरान खुले मे शौच करने से होने वाली बीमारी,व स्वच्छता अभियान पर चर्चा किये, जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने प्रेरित करते हुए कहा कि अलौली ओडीएफ हो चुका है, किंतु आज भी खुले मे शौच लोग सड़कों पर कर रहे हैं, चुँकि महादलित सहित अन्य भूमिहीन लोगों को रहने , घर बनाने हेतु जमीन नहीं तो शौचालय निर्माण करना संभव नहीं है, उक्त परिस्थिति में गांव से ब्लॉक जाने वाली एक मात्र नवनिर्मित नाला रोड शौचालय रोड बन गया है , डेढ सौ मीटर की नाला रोड में गंदगी की अंबार , लोग नाक पर रूमाल लेकर चलने को मजबूर, नगर पंचायत पदाधिकारी सूचना पाकर भी मौन, न ही सेनिटायजेशन न ही सफाई, हवा बहने पर चहुंओर लोग दम घुटन व बीमार होने को विवश,,,
उक्त स्थिति में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने छत्री यादव को प्रेरित किया कि अलौली में कोई माय का लाल नहीं जो सफाई कर सके, छत्री यादव ने चुनौती स्वीकार कर प्रभावित व प्रेरित होकर अकेले भर दिन में बाल्टी झाड़ू के मदद से पूर्णतः साफ सफाई कर डाला,,, रोड चकाचक,,, लोग मूकदर्शक बने मजाक उड़ाते रहे कि छत्री यादव सचमुच में पगला गया है, इन्हें… और कोई काम नहीं है, इन्हें लोग वर्षों से पागल कहकर पुकारते हैं,,, अब बुद्धिजीवियों को सोचना है कि सचमुच में कौन पागल है …?
सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव, सरपंच रंजू कुमारी, आंगनवाडी सेविका सरिता कुमारी, रामजपो यादव आदि ने छत्री यादव के कार्यों का सराहना करते हुए साधुवाद दिया, तथा सरपंच संघ ने छत्री यादव को सम्मानित करने का निर्णय लिया!

Related posts

अभिननदान समारोह सह जिला स्तरीय बैठक

ETV News 24

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली भारतमाला परियोजना को ले जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी बलवीर दास अंचलाधिकारी कमलेश कुमार संबंधित पंचायत के हल्का कर्मचारी आमीन की उपस्थिति में 3 पंचायत में रैयत की समस्या की सुनवाई की गई

ETV News 24

डीएसपी का क्राइम मीटिंग

ETV News 24

Leave a Comment