ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज में शांतिपूर्ण मोहर्रम मनाने को ले निकाला गया फ्लैग मार्च

एसडीएम व एसडीपीओ ने पूरे अनुमंडल क्षेत्र में संयुक्त रूप से किया मार्च

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। स्थानीय प्रसाशन ने मोहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार की संध्या में एसडीएम विजयंत व एसडीपीओ राजकुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस बल जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। जिसके तहत सभी अधिकारी व जवानों ने पैदल मार्च करते हुए शहर के सभी मुख्य मार्गो में भ्रमण किया। इस फ्लैग मार्च के संबंध में संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए एसडीएम विजयंत व एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि मोहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर शहर सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च के तहत सभी मुस्लिम समुदाय लोगों को शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से शुक्रवार को पहलाम के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की। इसके साथ ही उन लोगों के द्वारा यह भी बताया गया इस पर्व को लेकर उपद्रवियों पर प्रसाशन की पैनी नजर बनी रहेगी तथा असमाजिक व शरारती तत्वों पर प्रसाशन सख्त कार्रवाई करेगा।
एसडीएम विजयंत व एसडीपीओ राजकुमार के संयुक्त नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों में निकाला गया फ्लैग मार्च। फ्लैग मार्च में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, बीडीओ अजय कुमार, सीओ आलोक चंद्र रंजन, प्रभारी अंचल निरीक्षक जयजीत प्रकाश, एएसआई संजीत कुमार, एएसआई गंगा प्रसाद रजक, एएसआई शत्रुध्न सिंह, एएसआई रंजीत कुमार, एसआई संजीत कुमार, एसआई कुसुम केशरी ,एसआई उमाशंकर झा, हवलदार प्रमोद कुमार, अशोक कुमार के अलावे अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

Related posts

आपसी भूमि विवाद में चली गोलीबारी,पांच जख्मी,तीन रेफर

ETV News 24

धनरूआ पुलिस की बड़ी उपलब्धि, तीन हजार 42 लीटर विदेशी पार्टीं स्पेशल शराब के साथ लाल रंग कंटेनर एवं ड्राइवर को किया गिरफ्तार

ETV News 24

गंदा मास्क दे सकता है कई नये बीमारियों को जन्म : डा० विजय

ETV News 24

Leave a Comment