ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज में एसडीएम विजयंत ने अल्ट्रासाउंड व जांच घरों का किया औचक निरीक्षण, संचालको को लगायी कड़ी फटकार

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। : स्थानीय शहर में बुधवार की दोपहर में स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ शहर के बिभिन्न अल्ट्रासाउंड और जांच केंद्रों का जांच किया। इस जांच टीम में एसडीएम विजयंत, अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के उपाधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश, सीओ आलोक चंद्र रंजन, बीडीओ अजय कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक जयजीत प्रकाश के अलावे पुलिस बल शामिल थे। नटवार रोड स्थित कुछ अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की भी गई जिसमें भारी अनियमितता पाई गई है। एसडीएम ने बताया कि जिन जांच केंद्रों पर अनियमितता पाई गई है उसका रिपोर्ट अस्पताल उपाधीक्षक विभाग को भेजेंगे व कार्रवाई होगी। हालांकि जांच टीम के पहुंचते ही अधिकांश अल्ट्रासाउंड संचालक अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। बिक्रमगंज में अल्ट्रासाउंड व जांच घर कुकुरमुत्ते की तरह उग आए हैं। एक ओर स्वास्थ्य विभाग इन जांच केंद्रों की गुणवत्ता के लिए नियमों को सख्त रखा है तो वहीं जांच केंद्रों के संचालक नियमों को ठेंगा दिखाकर खुलेआम जांच घर चलाते हैं। कमोवेश यही स्थिति झोला छाप डॉक्टरों और क्लीनिकों की भी है।

Related posts

15 लोगो से 10हजार जुर्माना वसूली

ETV News 24

बिहार के 10 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, बाबू राम बने मिथिला क्षेत्र के नये डीआईजी

ETV News 24

संविदा राजस्व कर्मियों को 8 माह से वेतन नहीं

ETV News 24

Leave a Comment