ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

कोचस में बिजली चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। गुरुवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कोचस के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार एवं अन्य कर्मी मौजूद थे। गुरुवार को करीब 04:25 बजे जब छापेमारी दल का टीम पुरानी बाजार कोचस में पहुंचा तो पाया कि श्री केश्वर सिंह, पिता-स्व. नथुनी सिंह शीर्ष कंपनी के एलटी विस्तार लाइन से अवैध रूप से टोका फंसाकर चोरी कर रहे थे। बताते चले कि श्री सिंह के परिसर पर पूर्व से विद्युत संबंध है, जिसका उपभोक्ता संख्या 22370024063 है, जो मीटर को बाई पास कर टोंका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे। इनके द्वारा किये गए विद्युत ऊर्जा की चोरी से शीर्ष कंपनी को 69908/- रुपये राजस्व की क्षति हुई है। इस मामले में कनीय अभियंता संतोष कुमार के द्वारा कोचस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Related posts

कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का उद्घाटन

ETV News 24

जन अधिकार छात्र परिषद ने NEET JEE मामले में शिक्षा मंत्री को 5 हजार पत्र लिखने का रखा लक्ष्य

ETV News 24

समस्तीपुर के लाल रौशन ने परफेक्ट बिहार सीजन 6 में किया कमाल

ETV News 24

Leave a Comment