ETV News 24
बिहारसुपौल

ज्यादा कीमत में खाद बेचने वालों की खैर नहीं,पकड़े जाने पर होगी कार्यवाही

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमण्डलोय मुख्यालय स्थित कृषि भवन सभागार की है।
कृषि पदाधिकारी अभय कुमार चौधरी, ने बताया की प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक रखी गई हैं।
जिसमें सभी खुदरा खाद दुकानदार,एवं किसान,पंचायत समिति,को बुलाया गया।
सभी खुदरा खाद दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं की किसानों को खाद की कमी कभी नहीं होनी देनी चाहिए।
खाद के बोरी पर जो कीमत लिखे गए हैं।
वही कीमत किसानों से लिया जाना है।
अगर कोई खुदरा खाद दुकानदार किसानों से बोरी पर लिखे गए कीमत से ज्यादा वसूली करते हैं तो वो तुरन्त इसकी जानकारी किसी भी कृषि पदाधिकारी दें।
छापा गया कीमत से ज्यादा वसूली करने वाले खाद दुकानदारों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

ओवरलोड सीमेंट लदा एक ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

ETV News 24

बाल विवाह एक समाजिक बुराई है – सुरेन्द्र कुमार

ETV News 24

समस्तीपुर में मतदान की तैयारी पूरी कल होगी वोटिंग EVM के साथ कुर्मी रावण सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होगी मतदान

ETV News 24

Leave a Comment