ETV News 24
Other

बाइक चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के चलने वाले चालकों से वसूला गया जुर्माना

करगहर/रोहतास

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर– थाना के स्थानीय बाजार में सासाराम -चौसा मुख्य पथ पर बुधवार को बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चालकों से हेलमेट, जुता समेत गाड़ी के कागजात की मांग की गई। जो बाइक चालक बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, उन आठ बाईक चालकों से चार हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।उन्होंने कहा कि कागजात प्रस्तुत करने वाले चालकों के बाइक के कागज देखकर छोड़ दिया गया है। लेकिन जो कागजात नहीं दिखाऐं हैं,जिस बाईक चालक के पास बाईक का कागजात साथ नही था उनका बाईक का कागजात घर से लाने के बाद देखकर सही पाकर बाईक छोड दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालकों से हेलमेट लगाकर चलने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया। ताकि उन्हें दोबरा जुर्माना न भरना पड़े।

Related posts

लॉकडाउन के बीच नगर थाना सासाराम कर रही है गाड़ियों का सघन जांच

admin

विशेष छापेमारी अभियान से शराब कारोबारियो मे मचा हड़कंप

ETV NEWS 24

बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को सजा देने की मांग पर भाकपा माले ने निकाला सांप्रदायिकता विरोधी मार्च

ETV NEWS 24

Leave a Comment