ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

पेड लगाये विश्व वायु स्वच्छ बनाए -सुनील कुमार

सासाराम / रोहतास
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण रोहतास जिलाध्यक्ष सह दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम रोहतास जिलाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश सचिव प्रयाग फाउंडेशन सुनील कुमार ने विश्व वायु दिवस के अवसर पर पेड लगाने के लिये सभी से पहल कर वायु को स्वच्छ बनाने की सभी सम्मानित नागरिकों से अपिल कर रहे हैं ।प्रकृति का न करे हरण आओ सब मिल कर बचाये पर्यावरण अब शुद्ध आक्सीजन के लिए आने वाली पीढी के प्रति उन्हें शुद्ध हवा मिले वे स्वस्थ रहे इसके लिए अब हम अपने आदतो मे परिवर्तन लाना होगा एवं सिर्फ एक पेड़ अवश्य लगाये वो भी अपने माता-पिता पुरखों के नाम से नीम बरगद पिपल का और हम जन्मदिन पार्टी समारोह या राजनीति के मंचो पर माला बुके जो देते हैं उसके स्थान पर एक पौधा गिफ्ट में दे जिससे हम अपने धरती को हरा भरा शुद्ध आक्सीजन वातावरण के साथ पर्यावरण को बढावा दे पायेंगे और जिस तरह से नयी नयी बिमारी जन्म ले रही उसको रोकने मे हम आप सफल हो अपने कार्य को अंजाम देने मे लगे है ।जगह-जगह पर पेड़ लगाने मे तो हमें भी सहयोग देना होगा क्यों की सांसे हो रही है कम तो सब मिलकर लगाये एक पेड़ हम आप सब जो पेड़ लगाये या आपके आसपास लगाये तो हम अपनी जिम्मेदारी के साथ उसके बढने तक उसकी सेवा करे जिससे हमे आपको आने वाली पिढी को कही ऐसा न हो कि पीठ पर आक्सीजन का सिलेन्डर लेके न चलना पढे ईसलिये घूम घूम कर लोगों को जागरूक करते हुये कह रहे है पेड़ लगाओ जिवन पाओ।अगर हमको खुली एवं शुद्ध हवा लेनी है तो हम सभी लोग मिलकर पीपल नीम बरगद का पेड़ लगाना ही पड़ेगा। अभी हाल ही मे लोगों को आक्सीजन नहीं मिलने से जान से हाथ धोना पड़ा । ।इस लिए माता पिता के नाम जरूर पेड़ लगाना है। पर्यावरण का हनन न करें आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा लेनी है । इसलिए सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड लगाने पड़ेंगे।तब ही पूरे विश्व की वायु स्वच्छ हो पायेगा

Related posts

स्वतंत्र किसान मजदूर सेवा समिति के बैनर तले किसान सभा काआयोजन किया गया

ETV News 24

समस्तीपुर में बीच सड़क पर शिक्षिका ने पति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ETV News 24

पेड में फंदे से झूलता मिला महिला का शव

ETV News 24

Leave a Comment