ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

वट से बांधे सांसों की डोर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर में बरगद का पेड़ अब ग्रामीण क्षेत्रों में कम ही दिखता है। यह अत्यधिक ऑक्सीजनदायी है पर लोग इसकी महता नही समझ रहे है। पर्यावरणविदों की मानें तो एक बरगद का वृक्ष पांच विशालकाय वृक्षों से भी अधिक ऑक्सीजन प्रदान करता है कोरोना काल में ऑक्सीजन की महत्ता बढ़ी है ऐसे में जरूरी है कि हम बरगद का पेड़ लगाकर इसके संरक्षण का संकल्प लें 10 जून को वट सावित्री पूजन है इस दिन महिलाएं पति और स्वजनों की लंबी आयु और समृद्धि के लिए बरगद की पूजा करती है ऐसे में इस वट सावित्री के दिन एक एक एक बरगद का पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए। बरगद धार्मिक और सामाजिक दोनों पहलुओं मे महत्व रखता है वट सावित्री के दिन बरगद का पौधा लगाने और उसे संरक्षित रखने का संकल्प बसंतपुर रमनी के पूर्व मुखिया रामपरी देवी ने संकल्प लिया। उन्होंने कहा की अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक एवं प्रेरित करूंगी।

Related posts

विरासत विकास समिति का सदस्य बने ओबरा विधायक ऋषि कुमार

ETV News 24

पोक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त को जेल

ETV News 24

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment