ETV News 24
उत्तर प्रदेशलखनऊ

पप्पू यादव की रिहाई के लिए गौरव यादव द्वारा बड़े आंदोलन की तैयारी

लखनऊ/सुल्तानपुर– बिहार के जन नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थन में अब बिहार ही नही देश के कोने-कोने से रिहाई के लिए आवाज उठने लगी है। लोग पप्पू यादव के समर्थन में सोशल मीडिया के बाद आंदोलन की तैयारी करने लग गए हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के युवा नेता गौरव यादव अपने नेता के रिहाई के लिए बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं, गौरव यादव का कहना है कि अगर जनता के सेवक पर ही सरकार ऐसा अत्याचार करेगी तो आम जनमानस का क्या होगा? पप्पू यादव देश के एक बड़े नेता है, जो हमेशा जनता की सेवा के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं। कोरोनावायरस महामारी में पिछले साल भी पप्पू यादव ने लोगों की जान बचाए थे, और साथ-साथ गरीबों मजदूरों की रोजी-रोटी की व्यवस्था यहां तक की गरीबों मजदूरों को पैसे तक बांटे थे, हर संभव मदद उनके घर जाकर किए थे। इस बार कोरोनावायरस की दूसरी लहर में भी ऑक्सीजन, दवाई, भोजन, पैसा सब से परेशान और मजबूर लोगों की मदद कर रहे थे, लेकिन सरकार को यह मंजूर नहीं था, सरकार और उनके विरोधियों ने मिलकर साजिश के तहत उनको जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया। पप्पू यादव का स्वास्थ्य भी साथ नहीं दे रहा है, पिछले कुछ समय पहले उनका एक बड़ा ऑपरेशन हुआ है जिससे वह काफी पीड़ित है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है, लेकिन सेवक पप्पू यादव से लोगों का दुःख-दर्द देखा नही गया वो जनता की सेवा करने में लगे थे, लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता से सरकार और उनके विरोधीयों ने साजिश रच कर उनको जेल भेज दिया, जो सरासर अन्याय है, इसका खामियाजा सरकार को भोगना पड़ेगा। समय रहते अगर सरकार नहीं सुधरी और श्री पप्पू यादव जी की जल्दी से रिहाई नहीं किया तो उत्तर प्रदेश के युवा नेता गौरव यादव ने कहा है कि बिहार आने-जाने वालीं सभी ट्रेन और गाड़ीयों को सुल्तानपुर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदार स्वयं सरकार होगी, वही लोगों का कहना है कि जनता हमेशा पप्पू यादव के साथ थी और रहेगी।

Related posts

युबा जावेद ने भरी हुंकार:—–सबको देखा बारी बारी- अबकी बारी सैयद जावेद जाफरी की बारी

ETV News 24

बिना मास्क लगाए घूमते हुए मिले 11 लोगों पर हुआ जुर्माना 6 लोगों को दी गई नोटिस

ETV News 24

अपराधी छोड़े अपराध अन्यथा जाएंगे जेल

ETV News 24

Leave a Comment