ETV News 24
खगड़ियाबिहार

भाकपा माले 28 मई को 12 सूत्री मांगों को लेकर देशव्यापी आह्वान पर धरना प्रदर्शन करेगी

खगड़िया /किरण देव यादव

भाकपा माले का केंद्रीय कमेटी एवं राज्य कमेटी की वर्चुअल बैठक के उपरांत जिला स्तरीय वर्चुअल बैठक का आयोजन खगड़िया में किया गया , जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 सूत्री मांगों के समर्थन में देशव्यापी आह्वान पर खगड़िया में 28 मई , 2021 को पूरे देश में 1 2 सूत्री मांगों को लेकर तख्ती के साथ विरोध धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड व शाखा में कार्यकर्ताओं के द्वारा मांगों से संबंधित तख्ती को लेकर होम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा , जिसमें सोशल डिस्टेंस व मास्क का उपयोग किया जाएगा ।
श्री यादव ने महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल से सभी पंचायतों में समुदायिक किचन खोलने, बिना कार्ड धारी को भी 35 किलो प्रतिमाह राशन मुफ्त मुहैया करने, सभी गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को प्रतिमाह 35 किलो अनाज मुफ्त देने , वैक्सीन लेने के बाद मौत होने पर 50 लाख मुआवजा देने, वैक्सीन कोर्ट खोलने, रोगी के साथ बलात्कार करने व सही इलाज नहीं करने व मानव अंग निकाल लेने वाले डॉक्टर और हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने, कोरोना पीड़ितों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने, देश के तमाम नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की गारंटी करने,
देश में पर्याप्त सुविधा संपन्न सरकारी अस्पतालों का निर्माण करने, तमाम देशवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने , पूरे कोरोना काल में निजी अस्पतालों को सरकारी नियंत्रण में लेने, सस्ते दर पर इलाज की व्यवस्था करने, कोरोना से मृत नागरिकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने, कोरोना काल में तमाम जरूरतमंद गरीब परिवारों को 10 हजार रुपए प्रति माह सहायता राशि मुहैया करने, देश में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन , वेंटिलेटर ,पीपीई किट , एम्बुलेंस तथा अन्य स्वास्थ्य उपकरणों एवं जीवनोपयोगी आवश्यक दवाओं के निर्माण एवं वितरण को सुनिश्चित करने , 5G के टेस्टिंग एवं लॉन्चिंग पर रोक लगाने या नियम अनुकूल गांव शहर से 2 किलोमीटर दूरी पर लिमिट निर्धारित फ्रीक्वेंसी पर कार्य करने की मांग राष्ट्रपति व राज्यपाल से किया ।
बैठक में अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंद राज, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार , महिला मुक्ति संगठन के सीमा देवी , नीतू देवी , रंजू कुमारी , मूंगा देवी तथा ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ऐफ्टू के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर उक्त मांगों के सवाल को लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया ।

Related posts

रेडक्रॉस सोसायटी व रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल के सदस्य समाजसेवी रोटेरियन सचिन शेरगिल ने लगवाया वैक्सीन

ETV News 24

गहरे खाई में पलटा ट्रक चालक व खलासी जख्मी

ETV News 24

रावण वध समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री

ETV News 24

Leave a Comment