ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अस्पतालों में महिला मरीजों के साथ बदतमीजी नींद नहीं – प्रीति

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सदर अस्पताल में इलाज कराने गए आदर्श नगर निवासी के परिजन के साथ घटना दुर्भाग्य पूर्ण – लोकेश

आइसा जिला सह – सचिव प्रीति कुमारी ने कहा कि महामारी के समय हो रही ये घटनाएं शर्मसार करनेवाली हैं और बिहार के मुख्यमंत्री को तत्काल इस पर कारवाई करे और स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए
भागलपुर के रुचि ने अपने पति के इलाज के समय उसके साथ हुई निंदनीय है। रुचि ने अपने पति को खो दिया और खुद यौन अत्याचार झेलने को मजबूर हुई. रुचि के बयान से स्पष्ट है कि बिहार के अस्पतालों में किस तरह से मरीजों को लूटा जा रहा है. अगर जिला से लेकर पटना तक के अस्पतालों को किसी तरह का कोई भय नहीं है और ये मरीजों के प्रति संवेदनहीन हैं तो जाहिर है कि बिहार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नष्ट हो गया है और इसकी जवाबदेही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री की है.बिहार के स्वास्थ्य मंत्री निक्कमा हैं लोग जब एंबुलेंस और आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं उस समय यहां सांसद एम्बुलेंस छुपा कर रखते हैं .अस्पताल वाले आक्सीजन चुरा रहे हैं और अस्पताल कर्मचारी महिलाओं पर यौन हमला कर रहे हैं इसलिए मांग करती हूं कि रुचि द्वारा जिन अस्पतालों पर आरोप लगाया है उसकी तत्काल जांच कर इन अस्पतालों का निबंधन रद्द किया जाए और यौन हिंसा के आरोपित कर्मचारी और डाक्टर को गिरफ्तार स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की मांग की है.

वहीं आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा की सदर अस्पताल में आदर्श नगर निवासी इलाज कराने आए जिसकी मौत अस्पताल में ही हो गई उसके बाद अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र मांग रहे थे जिसके कारण अस्पताल प्रबंधक से वक्त झक हुई उसके बाद मृतक के दोनों बेटी एवं बेटा के साथ मारपीट गाली-गलौज तथा परिजन के बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर ली है जिससे मृतक का दाह संस्कार भी नहीं हुआ है। आइसा जिला प्रशासन से मांग करती है इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए और तत्काल मृतक के बेटे को रिहा करते हुए मृतक की दाह संस्कार करवाई जाने की मांग की है.भवदीय लोकेश राज जिला अध्यक्ष आइसा समस्तीपुर!

Related posts

बिजली के खंभे के चपेट में आने से भैंस की मौत

ETV News 24

ग्रामीणों के हाथ आये आरोपी चोर का कबूलनामा,वीडियो वायरल

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के डरोरी राम जानकी मंदिर प्रांगण मे राम जानकी विवाह महोत्सव को राजकीय उत्सव का दर्जा मिले इस बिंदु पर सुशील मालाकार के अध्यक्षता में चर्चाएं की गई

ETV News 24

Leave a Comment