ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल मे निर्धन की मदद को आगे आये अधिकारी /बेटी की शादी हेतु प्रदान किये ढेरो उपहार

जिला मैनपुरी यूपी
रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा

जनपद मैनपुरी के तहसील करहल मे निर्धन पीडित परिवार के लिये मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारी अभिभावक की भूमिका मे नजर आये निर्धन पीडित परिबार की बेटी की शादी हेतु ढेरो उपहार प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है इस दौरान पीडित की आँखो मे खुशी के आँसू छलछलाऐ नजर आये एसडीएम रतन वर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिह ने पीडित निर्धन परिवार को ढेरो शुभ आशीष व उपहार देकर अपने घर को रवाना किया है करहल एसडीएम रतन वर्मा की दरिया दिली देख लोगो ने की मुक्त कण्ठ से सराहना की है उपजिलाधिकारी रतन वर्मा का कहना कि करहल तहसील के गांव बिलंदा में एक माह पूर्व रामनरेश के घर में आग लग गई थी सारा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया था उस समय उसके परिवार को व्यक्तिगत राहत दी गई थी उसी समय पीडित दम्पति ने बताया कि उसकी बेटी की शादी है और उसके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है 13 मई को बेटी की शादी निश्चित हुई थी आज तहसील तहसील मे बुलाकर अधीनस्थ कर्मियों के सहयोग से रामनरेश को बेटी की शादी के लिए उपहार स्वरूप दो स्टील के बक्से दरवाजे के बर्तन 5 साड़ियां एक मेज चार कुर्सियां एक डबल बेड दो तकिए दो गद्दे एक कूलर एक पंखा तथा अन्य सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया गया

Related posts

मैनपुरी में लेखपाल की 5 करोड़ की संपत्ति जप्त /जेल भेजा गया लेखपाल

ETV News 24

मैनपुरी मे दो भाइयों के विवाद में चली गोली / एक की मौत

ETV News 24

एसडीएम करहल ने बच्चों को किया पुरस्कृत

ETV News 24

Leave a Comment